ना अपहरण, ना प्रेम प्रसंग, फिर कहां गायब हो गई थी कृषि विभाग की महिला अफसर? वजह जान हो जाएंगे हैरान!
Bihar News: पटना के अथमलगोला में तैनात कृषि अधिकारी अर्यमा दीप्ति की 24 घंटे में सकुशल बरामदगी से अफवाहों पर विराम लगा. पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि न अपहरण हुआ, न प्रेम प्रसंग. वह सिर्फ दोस्त को जन्मदिन का सरप्राइज देने गई थीं, मोबाइल बैटरी खत्म होने से संपर्क टूट गया.
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के अथमल गोला प्रखंड में तैनात कृषि विभाग की अधिकारी अर्यमा दीप्ति को पुलिस ने 24 घंटे में खोज निकाला. पुलिस का दावा है कि वे न लापता हुई थीं और न उनका किसी ने अपहरण किया था. पुलिस के खुलासे के बाद उस कहानी के अफवाहों पर भी विराम लग गया जिसमें कहा जा रहा था कि वे प्रेमी के साथ कहीं चली गईं.
क्या है पूरा मामला ?
यह पूरा मामला बख्तियारपुर के अथमलगोला प्रखंड में तैनात कृषि विभाग की अधिकारी अर्यमा दीप्ति से जुड़ा है. वह शुक्रवार शाम अचानक लापता हो गईं. इस संबंध में उनके पति शुभम कुमार ने बख्तियारपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उनके मुताबिक, वे उस दिन अपनी पत्नी को हमेशा की तरह ऑफिस छोड़ने गए थे. कोई झगड़ा नहीं हुआ, कोई असामान्य बातचीत नहीं हुई. दोपहर तक संपर्क बना रहा, लेकिन शाम तक उनका मोबाइल फोन बंद हो गया.
दोस्त को सप्राइज देने गई थी अर्यमा
शादी के सिर्फ 23 दिन बाद उनके लापता होने की खबर ने उनके परिवार को परेशान कर दिया. इधर, बाढ़ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने रविवार को इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए खुलासा किया कि महिला अधिकारी ने अपने बयान में कहा कि वह किसी दबाव, डर या जबरदस्ती से कहीं नहीं गई थीं. असल में, उनकी करीबी दोस्त अंजलि कुमारी उर्फ गोल्डी का जन्मदिन था, जो सारण जिले के मशरक की रहने वाली हैं. वह अपनी दोस्त को सरप्राइज देने के लिए बिना किसी को बताए वहां चली गई थीं.
Also read: शादी के 23 दिन बाद कृषि विभाग की अफसर लापता, पढ़िए 2 घंटे पहले पति से क्या हुई थी बात
फोन कैसे हुआ बंद ?
पुलिस के अनुसार, मोबाइल फोन बंद होने का कारण बहुत ही साधारण था. उनके फोन की बैटरी खत्म हो गई थी. इसी वजह से वह अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पाई. उन्होंने आगे बताया कि महिला अधिकारी के बयान से उनके अपहरण और प्रेमी के साथ जाने की बात भी सामने नहीं आई है. उन्होंने आगे कहा कि पूरा मामला टेक्निकल और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर जांच किया गया, और जो तथ्य सामने आए हैं वे पूरी तरह से सामान्य हैं. पुलिस नियम-सम्मत आगे की कार्रवाई कर रही है.
