बिहार के इन जिलों में 18 तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, पटना-गया-भागलपुर में बच्चों से गुलजार हुआ विद्यालय

पटना में बीते दो-तीन दिनों से गुनगुनी धूप निकल रही है. ऐसे में पटना के डीएम के आदेश पर आज से सभी स्कूल खुल गये हैं. राजधानी के अलावे गया, भागलपुर और सारण में भी स्कूल खुल गये हैं.

By Saurav kumar | January 16, 2023 1:09 PM

पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड ने जीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. शीतलहर असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है. कई जिलों में कक्षा एक से लेकर 10वीं तक के स्कूल बंद हैं. कुछ जिलों में खुल गए हैं तो कुछ को अभी बंद रखा गया है. बता दें कि बिहार के कई जिले में अभी शितलहर का दौर जारी है. ऐसे में वे जिले जहां का न्यूनतम तापमान कम है. वहां आगे स्कूल को बंद रखा जा सकता है.

पटना, गया, भागलपुर, सारण में खुले स्कूल

बता दें कि पटना में बीते दो-तीन दिनों से गुनगुनी धूप निकल रही है. ऐसे में पटना के डीएम के आदेश पर आज से सभी स्कूल खुल गये हैं. राजधानी के अलावे गया, भागलपुर और सारण में भी स्कूल खुल गये हैं. हालांकि स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. पटना समेत अन्य जिलों में स्कूल सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे और छुट्टी दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर होगी.

अररिया और समस्तीपुर के स्कूलों का हाल

ठंड की छुट्टी के बाद बिहार के अररिराय जिले में भी आज से स्कूल खुल गये हैं. इसकी जानकारी अररिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दी है. यहां भी स्कूलों की समय सीमा में बदलाव किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार ने बताया कि 18 और 19 जनवरी को अररिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम है, इसलिए 16 से स्कूल खुलना है. वहीं समस्तीपुर में 14 जनवरी तक स्कूल बंद है. 16 से खोले जाने की संभावना है.

बेतिया और पूर्णिया

बेतिया जिले में पहली से 10वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे. यहां भी स्कूल 16 जनवरी को ही खुलेंगें. वहीं कैमूर में स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए थे. यहां स्कूल कब से खुलेंगे अभी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है. संभावना जतायी जा रही है कि यहां 18 जनवरी से स्कूल खुलेंगे

मुजफ्फरपुर में 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल

वहीं, मुजफ्फरपुर जिले की बात करें तो, अभी जिलावासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा रहा है. ऐसे में ठंड को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल को 18 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. शनिवार की देर रात इस संबंध डीएम ने आदेश जारी किया था.

पत्र में बताया गया है कि मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने विशेष एडवाइजरी जारी कर बताया है कि 16 से 18 जनवरी तक न्यूनतम तापमान वर्तमान स्तर से गिर कर चार से छह डिग्री के बीच रहने की संभावना है. इसके अलावे नवादा, गया, बांका, भागलपुर और सारण जिले में सोमवार से स्कूल खुल गये हैं. हालांकि विद्यालय की समय सीमा में बदलाव किया गया है.

Next Article

Exit mobile version