अब नहीं लगानी पड़ेगी ब्लॉक या जिला कार्यालय में चक्कर, सरकार ला रही नई व्यवस्था 

Bihar News: हर दो दिन में ब्लॉक ऑफिस के चक्कर से परेशान हैं? अब राहत मिलने वाली है. 19 जनवरी 2026 से शुरू हो रही बिहार सरकार की ‘सबका सम्मान–जीवन आसान’ योजना के तहत हर सोमवार और शुक्रवार जन-सुनवाई होगी, शिकायतों की निगरानी होगी और दफ्तर खुद आपकी बात सुनेंगे. 

By Nishant Kumar | January 8, 2026 4:35 PM

Bihar News: यदि आप गांव में रहने वाले हैं और किसी काम से आपको हर 2 दिनों पर ब्लॉक ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ रहा है तो अब आपकी ये समस्या दूर होने वाली है. 19 जनवरी 2026 से तस्वीर बदलने वाली है. बिहार सरकार ने आम लोगों की इसी थकान, इसी बेबसी को समझते हुए एक नई व्यवस्था शुरू की है. 

योजना क्या है ? 

‘सबका सम्मान–जीवन आसान’ योजना से किसी गांव वालों को अफसरों के पीछे दौड़ना नहीं पड़ेगा क्योंकि हर सोमवार और शुक्रवार गांव की पंचायत से लेकर जिला और राज्य स्तर तक जन-सुनवाई होगी. 

नहीं लगाना होगा दफ्तरों के चक्कर 

अब किसी ग्रामीण को अपनई शिकायत लेकर सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे बल्कि दफ्तर उनकी बात सुनने के लिए तैयार मिलेगा. उनकी समस्या दर्ज होगी, उस पर कार्रवाई तय होगी और सबसे जरूरी  बात ये है कि शिकायत फाइलों में गुम नहीं होगी. 

Also read: दाखिल-खारिज के लिए बिहार सरकार का मेगा अभियान, 14 जनवरी है डेडलाइन, मिशन मोड में राजस्व विभाग

हर शिकायत की होगी निगरानी 

सरकार ने व्यवस्था की है कि हर शिकायत की लगातार निगरानी की जाएगी, ताकि कोई मामला लटक न जाए. सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के मुताबिक, इस पहल का मकसद जनता और प्रशासन के बीच भरोसे की दीवार खड़ी करना है ताकि सरकारी दफ्तर डर की जगह न रहें, बल्कि समाधान का दरवाजा बनें.