कैंपस : तकनीक का सही उपयोग ही पर्यावरण और समाज को बचा सकता है : सुमित कुमार सिंह

आज के युवा ही कल का समाज हैं और तकनीक के सही उपयोग से ही पर्यावरण और समाज को बचाया जा सकता है

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 8:02 PM

-एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बीआइटी में किया गया पौधरोपण

संवाददाता, पटना

आज के युवा ही कल का समाज हैं और तकनीक के सही उपयोग से ही पर्यावरण और समाज को बचाया जा सकता है. ये बातें मंत्री सुमित कुमार सिंह ने बीआइटी परिसर में पौधारोपण अभियान के दौरान कहीं. केंद्र सरकार की ओर से चलाये जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना परिसर में सोमवार को पौधाराेपण अभियान का शुभारंभ मंत्री डॉ प्रेम कुमार व मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर निर्देशक डॉक्टर विष्णुप्रिय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए इस अभियान की शुरुआत करने के लिए संस्थान के चयन के लिए मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार व सुमित कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हम पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम धरती मां को सुरक्षित करेगा, पर्यावरण को संतुलित करेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में झारखंड से ज्यादा पौधरोपण हो रहा है और सारे तकनीकी संस्थानों को इससे जोड़कर हम बिहार के प्रत्येक गांव में पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक कुलसचिव तृषा कुमार, प्रो मधुप कुमार, डॉ एसएस यादव, डॉ प्रेमलता, डॉ पीसी श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है