Patna News: नल टूटे, पाइप फटे.. और पटना का पानी सड़कों पर! आखिर कब रुकेगी बर्बादी?
Patna News: पटना में जगह-जगह टूटे नल और क्षतिग्रस्त पाइपलाइन से रोज हजारों लीटर पानी बेकार बह रहा है. कई इलाकों में महीनों से रिसाव और जलजमाव की समस्या बनी हुई है. शिकायतें दर्ज होने के बावजूद मरम्मत की गति धीमी है. निगम को इस साल 181 शिकायतें मिलीं, जिनमें से कई अभी लंबित हैं.
Patna News: बच्चों को स्कूली शिक्षा के दौरान ही ‘जल ही जीवन है’ बचपन से सिखाया जाता है. पानी की हर बूंद अनमोल है, इसे नागरिकों को बताने के लिए सरकार और संस्थाएं भी विज्ञापनों के जरिए जागरूक करती हैं. बताया जाता है कि पानी बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है. लेकिन जमीन पर तस्वीर उलटी है. पटना में दर्जनों जगहों पर क्षतिग्रस्त पाइपलाइन, टूटे नल और लापरवाही के कारण हर दिन हजारों लीटर साफ पानी नालों और सड़कों में बह रहा है. निगम मरम्मत पर लाखों रुपये खर्च कर रहा है, फिर भी स्थिति में खास सुधार नहीं दिख रहा. प्रभात खबर ने रविवार को इसकी जमीनी पड़ताल की. पेश है विस्तृत रिपोर्ट..
ये भी पढ़ें: कांग्रेस मैदान में एंट्री बंद: जल्द मिलेगा नया रूप.. ओपन जिम, पाथवे और फव्वारे की तैयारी शुरू
कांग्रेस मैदान में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से नाला में जा रहा पानी
कदमकुआं स्थित कांग्रेस मैदान में जलापूर्ति केंद्र से घरों तक जाने वाली मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. हालात ऐसे हैं कि पानी मैदान से बाहर आते हुए सीधा नाले में गिर रहा है. रविवार दोपहर 12:39 बजे देखा गया कि पानी निर्बाध रूप से नाले में जा रहा था. इससे नाले के कीटाणु भी पानी के साथ घरों तक पहुंच रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक समाधान नहीं हुआ है.
वहीं, राजीव नगर रोड नंबर 6 में पाइपलाइन ठीक से न जुड़ने के कारण वह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. इससे पानी का प्रवाह बाधित रहने के साथ लगातार रिसाव हो रहा है. वार्ड संख्या एक के निराला नगर में भी जलापूर्ति केंद्र तो बना है, लेकिन पानी की आपूर्ति नियमित रूप से नहीं हो पा रही. जब सप्लाई होती है तो काफी पानी सड़कों पर बह जाता है, जिससे सड़कें हमेशा गीली रहती हैं.
ये भी पढ़ें: नारियल वेस्ट से रोजाना इतने टन होता है कचरा उत्पादन, अब कोकोपीट व फाइबर में बदलेगी निगम
नल नहीं रहने से बर्बाद हो रहा पानी, हो रहा जलजमाव
सुबह 11:03 बजे आइएमए हॉल के पीछे दलदली रोड में देखा गया कि पाइप महीनों से क्षतिग्रस्त है. लगातार रिसाव से सड़कों पर पानी बह रहा है, जिससे जगह-जगह जलजमाव और गंदगी फैल रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार यह स्थिति तीन-चार माह से बनी हुई है. इसी तरह सुबह 11:39 बजे कुम्हरार मेन रोड पर पांच-छह नल एक साथ टूटे मिले. लगातार पानी बहने से पूरी सड़क पर जमा हो गया है. ऐसे जलजमाव से मच्छरजनित बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है और राहगीरों को भी परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें: सिर्फ आधार कार्ड दिखाएं और पटना में पाएं फ्री ठहरने की सुविधा, टीवी-कंबल और आरओ पानी की व्यवस्था
धरना स्थल से बापू टावर के बीच कई नल टूटे
शाम 4:06 बजे दारोगा राय पथ पर भी बिना नल वाली पाइप से पानी सड़कों पर बहता पाया गया. करीब आधे घंटे बाद दारोगा प्रसाद हाई स्कूल के पास भी यही स्थिति दिखी. वहीं, मीठापुर फ्लाइओवर के नीचे पाइप टूटने से पानी लगातार बह रहा है, हालांकि नाला पास होने से पानी सीधे नाले में जा रहा है. इसी तरह गर्दनीबाग इलाके में भी समस्या गंभीर है. रोड नंबर 3 के निवासी संतोष ने बताया कि धरना स्थल से लेकर बापू टावर तक कई स्थानों पर नल टूटे पड़ेहैं. कॉलोनी में भी कई जगह नल क्षतिग्रस्त होने से पानी लगातार बहता रहता है.
ये भी पढ़ें: बिहार की मिट्टी से IFFI तक पहुंची भोजपुरी फिल्म, Deepak Singh ने बतायी पर्दे के पीछे की अनकही कहानी
सीधी बात..
एक साल में 181 नल व पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने की मिली शिकायत
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि जनवरी 2025 से अब तक कुल 181 नल और पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने की शिकायतें दर्ज की गई हैं. इनमें से निगम ने 139 मामलों का समाधान कर दिया है. बाकी बचे 42 नलों की मरम्मत भी जल्द पूरी की जाएगी.
