पटना पुलिस को दिया जा रहा है लैपटॉप व टाइपिंग का प्रशिक्षण
पटना पुलिस को पूरी तरह से डिजिटली रूप से मजबूत किया जायेगा.
संवाददाता, पटना
शनिवार को एसएसपी अवकाश कुमार की अध्यक्षता में चार घंटे चली क्राइम मीटिंग में क्राइम कंट्रोल के साथ ही पुलिसकर्मियों को लैपटॉप चलाने और टाइपिंग के प्रशिक्षण को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान एसएसपी ने तमाम सिटी एसपी को अपने-अपने क्षेत्र में पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग करने व जल्द से जल्द प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा क्राइम कंट्रोल को लेकर एसएसपी ने गली-मुहल्लों में भी बाइक से गश्ती करने पर बल दिया. साथ ही बदमाशों की पहचान करने, गुंडा पंजी में नये नाम जोड़ने और लंबित केसों के अनुसंधान में गति लाने और निबटारा करने का भी निर्देश दिया. एसएसपी ने स्पष्ट कर दिया कि क्राइम कंट्रोल और अनुसंधान में लापरवाही पाये जाने पर बख्शा नहीं जायेगा. मीटिंग के दौरान सिटी एसपी मध्य, सिटी एसपी पश्चिमी, सिटी एसपी पूर्वी, ग्रामीण एसपी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
