Nowcast Bihar: बिहार के इस जिले में अगले 3 घंटे के दौरान होगी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक चेतवानी जारी करते हुए बिहार के एक जिले में अगले 3 घंटे के दौरान भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज हवा चलने, मेघगर्जन और वज्रपात की भी संभावना है.
Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि बिहार के गोपालगंज जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा (हवा की गति 50-60 कि. मी. प्रति घंटे तक) के साथ वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग ने इसे देखते हुए लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया है.
बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार में 1 जून को मौसम करवट ले सकता है. मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है. इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है.
बिहार के अधिकांश जिलों में तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री के आसपास बना रहेगा. उमस भरी गर्मी के बीच हल्की बारिश और तेज हवाएं मौसम में हलचल ला सकती हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
मानसून की एंट्री कब
बिहार में मानसून इस साल 15 जून को एंट्री मार सकता है. प्री-मानसून गतिविधियों की शुरुआत हो चुकी है. जून महीने में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना जताई गई है, जिससे किसानों और जलस्तर के लिए यह राहत की खबर है.
