आज से मिलेगा नॉमिनेशन फॉर्म
पटना विश्वविद्यालय की ओर से 29 मार्च को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए नॉमिनेशन फॉर्म सोमवार से मिलना शुरू हो जायेगा.
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से 29 मार्च को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए नॉमिनेशन फॉर्म सोमवार से मिलना शुरू हो जायेगा. विद्यार्थी नॉमिनेशन फॉर्म 50 रुपये देकर डीएसडब्लयू ऑफिस से प्राप्त कर सकते हैं. नॉमिनेशन फॉर्म 10,11,12,17 और 18 मार्च को मिलेगा. चीफ एलेक्शन ऑफिसर प्रो रजनीश कुमार ने बताया कि विद्यार्थी उम्र सीमा का ख्याल रखते हुए फॉर्म खरीदने की बात कही. उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव के लिए निर्धारित की गयी उम्र सीमा के अनुसार ही विद्यार्थी चुनाव लड़ सकते हैं. विद्यार्थी को नॉमिनेशन फॉर्म खरीदते समय इस बात की जानकारी देनी होगी कि वे किस पद के लिए फॉर्म खरीद रहे हैं. फॉर्म खरीदने वाले प्रत्येक व्यक्ति की डिटेल विश्वविद्यालय की ओर से रिकॉर्ड किया जायेगा. वहीं 20 मार्च को नॉमिनेशन फॉर्म की स्क्रूटनी की जायेगी. विश्वविद्यालय के डीन प्रो अनिल कुमार ने छात्रसंघ चुनाव के बारे में बताया कि उम्मीदवारों की सूची 20 मार्च को जारी की जायेगी. उम्मीदवार चुनाव से संबंधित अपनी शिकायतों को ग्रिवांस सेल में दर्ज करा सकते हैं. विश्वविद्यालय की ओर से उम्मीदवारों की फाइलन सूची 24 मार्च को जारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
