Vande Bharat Sleeper Train: बिहार के इस जिले में होगा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का स्टॉपेज, लग्जरी होटल वाली फीलिंग के साथ पहुंचेंगे दिल्ली

Vande Bharat Sleeper Train: पटना-दिल्ली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ठहराव आरा स्टेशन पर होने वाला है. इसके लिये आरा जंक्शन पर ऑफिशियल हॉल्ट दिया जायेगा. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के जरिये 8 घंटे में पटना से दिल्ली पहुंच सकेंगे.

By Preeti Dayal | December 14, 2025 2:52 PM

Vande Bharat Sleeper Train: देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को पटना से दिल्ली के बीच चलाया जायेगा. ऐसे में भोजपुर जिले के लोगों के लिये खुशखबरी है. उन्हें नये साल में ट्रेन से सफर का नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है. दरअसल, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ठहराव आरा स्टेशन पर होगा. इसके साथ ही पटना से मुंबई वंदे भारत का भी प्रोपोजल दिया गया है. दोनों ट्रेन को आरा जंक्शन पर ऑफिशियल हॉल्ट दिया जायेगा. इससे जिले के आस-पास के लोगों को भी फायदा पहुंच सकेगा.

तेजस से भी कम समय में पहुंचेगी दिल्ली

रेलवे के इस फैसले से भोजपुर जिले के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है. फिलहाल आरा रूट पर एक वंदे भारत पटना से गोमतीनगर के बीच चल रही है. ऐसे में आरा के लोगों के लिये नये साल का बेहद खास तोहफा माना जा रहा है. पटना से दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की स्पीड 140 से 160 किलोमीटर की होगी. इसके साथ ही तेजस से भी कम समय में यह ट्रेन पटना से दिल्ली पहुंच जायेगी. जानकारी के मुताबिक, नये साल में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत हो जायेगी.

हफ्ते में इतने दिन चलेगी ट्रेन

इसके साथ ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का परिचालन सप्ताह में 6 दिन किया जाएगा. फिलहाल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी सप्ताह में छह दिन ही चलती है. पटना से यह ट्रेन तेजस राजधानी की टाइम-टेबल के आस-पास शाम को रवाना होगी और अगले दिन सुबह दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में भी इसकी टाइमिंग तेजस राजधानी के समय के करीब ही रखी जाएगी ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके.

ट्रेन में मिलेगी से सभी सुविधाएं

इस ट्रेन में कई सुविधाएं लोगों को मिलने वाली है. भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन में ‘कवच’ एंटी-कोलिजन सिस्टम लगाया है, जो दो ट्रेनों के बीच टक्कर की संभावना होने पर खुद स्पीड रोक देता है. इसके अलावा इन तकनीकों से भी इस ट्रेन को लैस किया गया है. साथ ही इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट, सील्ड गैंगवे, ऑटोमैटिक प्लग डोर और CCTV निगरानी समेत अन्य सुविधाएं मिलेगी. फिलहाल, देश में चेयर कार वाली 164 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, लेकिन स्लीपर वेरिएंट की शुरुआत लंबी दूरी के यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत मानी जा रही है.

Also Read: Bihar News: ‘डीएम से कह देते हैं सस्पेंड करके बैठा देंगे’, मंत्री लेशी सिंह ने सबके सामने CO को फटकारा