Bihar News: ‘डीएम से कह देते हैं सस्पेंड करके बैठा देंगे’, मंत्री लेशी सिंह ने सबके सामने CO को फटकारा

Bihar News: बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह सीओ को फटकार लगाती हुई दिखी. दरअसल, जनता दरबार में वह लोगों की शिकायतें सुन रही थी. जिसके बाद सीओ से जुड़ा मामला सामने आने के बाद वे भड़क गई. सबके सामने फटकार लगाते हुए बोली, डीएम से कह देते हैं सस्पेंड करके बैठा देंगे.

By Preeti Dayal | December 14, 2025 1:42 PM

Bihar News: बिहार में नई सरकार बनने के साथ ही तमाम मंत्री एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. ऐसे में कई मंत्री जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतों का समाधान करते दिख रहे हैं. इसी क्रम में पूर्णिया जिले के धमदाहा में मंत्री लेशी सिंह आम लोगों के बीच दिखी. इस दौरान उन्होंने एक सीओ की जमकर फटकार भी लगाई. इतनी ही नहीं, उन्होंने यह तक कहा कि डीएम से कह देते हैं सस्पेंड करके बैठा देंगे.

लेशी सिंह के सामने की गई ये शिकायत

दरअसल, जनता दरबार में पहुंचे कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि सीओ काम करने के बदले पैसे की डिमांड करते हैं. यह शिकायत सुनते ही लेशी सिंह भड़क गई. उन्होंने सीओ को फटकार लगाते हुए कहा, ‘आप काम करने के लिये बहाल हुए हैं ना कि पैसा वसूली करने के लिये. आपको वेतन मिलता है ना. अगर काम करने का मन नहीं है तो चले जाइये. डीएम से कह देते हैं, सस्पेंड करके बैठा देंगे. इस तरह की आदत को सुधारिये.’

सबसे ज्यादा शिकायत इस विभाग से आए

जानकारी के मुताबिक, लेशी सिंह ने जनता दरबार में कई लोगों की शिकायतें सुनी. इस दौरान सीओ से जुड़ी शिकायतें ज्यादातर लोगों ने की. सबसे अधिक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से 305 मामले सामने आए थे. कई लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया. जिसके बाद समाधान को लेकर आदेश भी विभाग के अधिकारियों को जारी किया गया है. लेशी सिंह की सख्ती के बाद तमाम अधिकारी हरकत में आ गये.

मंत्री विजय सिन्हा ने भी दिया था अधिकारियों को अल्टीमेटम

इससे पहले राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने डीसीएलआर, सीओ और कर्मचारियों को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया था. इसके साथ ही चेतावनी देते हुए कहा था, अगली बार थर-थर कांपने का भी समय नहीं मिलेगा. गड़बड़ी करने वालों को नहीं बख्शे जाने की बात भी कही. उन्होंने जमीन संबंधी मामलों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का दोष साबित होने पर उन पर एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई करने का निर्देश उच्च अधिकारियों को दिया.

Also Read: Bihar Bhumi: ‘अगली बार थर-थर कांपने का भी समय नहीं मिलेगा’, विजय सिन्हा ने बिहार के CO और DCLR को दिया 15 दिनों का अल्टीमेटम