Bihar Ka Mausam: बिहार के 13 जिलों में मौसम विभाग का डबल अलर्ट, IMD ने बताया कैसा रहेगा मौसम का हाल

Bihar Ka Mausam: बिहार मौसम सेवा केंद्र ने लेटेस्ट अपडेट में बताया है कि अगले 48 घंटे के दौरान बिहार के कई जिलों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. आइये जानते हैं बिहार के किन-किन जिलों के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

By Paritosh Shahi | December 14, 2025 2:45 PM

Bihar Ka Mausam: बिहार मौसम सेवा केंद्र ने राज्य में कोहरे को लेकर नया पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के कई जिलों में अगले दो दिनों तक रात और सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है. इससे आम जनजीवन के साथ-साथ सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ने की संभावना है.

बिहार के इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, रोहतास, कैमूर, मधुबनी, दरभंगा, अररिया, किशनगंज, गया, औरंगाबाद, बांका और भागलपुर जिलों के कुछ हिस्सों में कोहरे का ज्यादा असर देखने को मिलेगा. इन इलाकों में सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है. कुछ जगहों पर घना कोहरा रहने से वाहन चालकों को खास सावधानी बरतने की जरूरत होगी.

बिहार मौसम सेवा केंद्र का अलर्ट

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मौसम विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाह

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि कोहरे के समय वाहन चलाते समय हेडलाइट और फॉग लाइट का सही इस्तेमाल करें. तेज रफ्तार से बचें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें. बुजुर्गों और बच्चों को सुबह के समय बाहर निकलने से बचाने की भी सलाह दी गई है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले सप्ताह तक बिहार का मौसम साफ और सूखा रहेगा. इस दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.

कोहरे की वजह से ठंड और ज्यादा महसूस होगी. सुबह और रात के समय ठिठुरन बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो से तीन दिनों में शीतलहर चलने की आशंका है.

शीतलहर के कारण दिन और रात दोनों समय तापमान नीचे जाएगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें: सावधान! पटना की हवा हुई दमघोंटू, एयरपोर्ट–वेटनरी इलाके में सांस लेना भी खतरनाक