Bihar: राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन का बड़ा बयान, बिहार के नेताओं से की मुलाकात
Bihar Politics: बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने रविवार को इसकी नियुक्ति की सूचना जारी की.
Bihar Political News: राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने नियुक्ति पत्र में बताया कि भाजपा के संसदीय बोर्ड ने बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. इस आदेश की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सभी प्रदेश प्रभारियों, प्रदेश अध्यक्षों और संगठन महामंत्रियों को प्रेषित कर दी गई है.
नितिन नबीन ने क्या कहा ?
बीजेपी के नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट बनने पर बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा, “मुझे यह मौका देने के लिए मैं केंद्रीय नेतृत्व, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और केंद्रीय नेतृत्व में सभी को दिल से बधाई देता हूं. मुझे प्रधानमंत्री का आशीर्वाद मिला है और उन्होंने जो मार्गदर्शन और नेतृत्व दिया है उसे मैं आगे बढ़ाऊंगा.”
बिहार ने मंत्रियों ने दी बधाई
भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिंह सहित बिहार के अन्य नेताओं से मुलाकात की. सभी ने उन्हे बधाई दी. स्वस्थ्य मंत्री मंगल पांडे और बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी नितिन नबीन को बधाई दी.
संगठन को मिलेगी मजबूती
पार्टी के इस फैसले को संगठनात्मक स्तर पर एक अहम कदम माना जा रहा है. नितिन नबीन की नियुक्ति से राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. नितिन नबीन फिलहाल बिहार के पथ निर्माण और नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
लव सिन्हा को दी थी करारी शिकस्त
हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से नितिन नबीन ने राजद की उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 51 हजार से अधिक वोटों से हराया था. नितिन नबीन ने 2020 में करीब 83,068 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी, वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी लव सिन्हा (कांग्रेस) को लगभग 44,032 वोट मिले थे.
कार्यकर्ताओं में उत्साह
इस नियुक्ति की खबर मिलने के बाद उनके समर्थकों के बीच जश्न का माहौल है. उन्हें बधाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. नितिन नबीन दिग्गज भाजपा नेता नवीन किशोर सिन्हा के बेटे हैं. उनकी पहचान भारतीय राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में है और वे कायस्थ समुदाय से आते हैं. वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व भी संभाल चुके हैं. उनकी पहचान एक युवा नेता के तौर पर रही है. वे बिहार विधानसभा में बांकीपुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
