Nitin Nabin: इधर कार्यकर्ताओं का कर रहे थे अभिनंदन उधर बना दिए गए BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, नितिन नबीन पर पीएम मोदी ने जताया भरोसा

Nitin Nabin: लंबे इंतजार के बाद बीजेपी को नया कार्यकारी अध्यक्ष मिल गया है. बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन अब बीजेपी की कमान संभालेंगे. पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी है.

By Paritosh Shahi | December 14, 2025 6:10 PM

Nitin Nabin: बीजेपी ने अपने फैसले से फिर से चौंकाया है. पार्टी ने 45 साल के नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुना है. बिहार के बांकीपुर से विधायक नितिन नबीन बिहार सरकार ने पथ निर्माण विभाग के मंत्री हैं. पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी है.

क्या बोले पीएम मोदी

नितिन नबीन को बधाई देते हुए उन्होंने लिखा, “नितिन नबीन ने एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है. वे एक युवा और परिश्रमी नेता हैं, जिनके पास संगठन का अच्छा-खासा अनुभव है. बिहार में विधायक और मंत्री के रूप में उनका कार्य बहुत प्रभावी रहा है, साथ ही जनआकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्होंने पूरे समर्पण भाव से काम किया है. वे अपने विनम्र स्वभाव के साथ जमीन पर काम करने के लिए जाने जाते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी ऊर्जा और प्रतिबद्धता आने वाले समय में हमारी पार्टी को और अधिक सशक्त बनाएगी. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर उन्हें हार्दिक बधाई.”

क्या कर रहे थे नितिन

जब नितिन नाबिन के नाम का बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के लिए ऐलान हुआ तब वो अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं का अभिनंदन कर रहे थे. उनके साथ सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल भी थे. तीनों में शायद ही किसी को पता रहा होगा कि आज इतना बड़ा ऐलान होने वाला है और नितिन नबीन पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जायेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पीएम मोदी के लिए कांग्रेस ऑफिस में घुस गए थे

बिहार में जब SIR का विरोध हो रहा था तब पीएम मोदी को लेकर यहां कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. इसका बीजेपी ने खुलकर विरोध किया था. इस दौरान नितिन नबीन पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस ऑफिस में घुस गए थे. इस दौरान झड़प भी हुई थी.

इसे भी पढ़ें: नितिन नबीन को बीजेपी ने बनाया कार्यकारी अध्यक्ष, नीतीश सरकार में हैं मंत्री

जानिए नितिन नबीन के बारे में

2025 के विधानसभा चुनाव के बाद बनी नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के नेतृत्व वाली सरकार में नितिन नबीन को कैबिनेट मंत्री का दायित्व सौंपा गया. वर्तमान में वे बिहार सरकार में पथ निर्माण विभाग के मंत्री हैं. इससे पहले भी वे वर्ष 2021 से 2022 के दौरान इसी विभाग की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. वर्ष 2024 से 2025 के बीच नितिन नबीन ने नगर विकास एवं आवास विभाग के साथ-साथ कानून एवं न्याय मंत्रालय का भी नेतृत्व किया. इन पदों पर रहते हुए उन्होंने शहरों के विकास, बुनियादी सुविधाओं के विस्तार और प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया.