BJP President: नितिन नबीन को बीजेपी ने बनाया कार्यकारी अध्यक्ष, नीतीश सरकार में हैं मंत्री
BJP Working President: बिहार सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता नितिन नबीन को बीजेपी ने अपना कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. नितिन नबीन बिहार सरकार में पथ निर्माण और नगर विकास जैसे अहम विभाग के मंत्री हैं. वह पटना के बांकीपुर विधानसभा सीट से लगातार चुनाव जीतते हुए आ रहे हैं.
BJP Working President: बिहार सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता नितिन नबीन को बीजेपी ने अपना कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. रविवार शाम को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है.
बिहार सरकार में मंत्री हैं नितिन नबीन
नितिन नबीन बिहार सरकार में पथ निर्माण और नगर विकास जैसे अहम विभाग के मंत्री हैं. वह पटना के बांकीपुर विधानसभा सीट से लगातार 5वीं बार चुनाव जीतकर विधायक और मंत्री बने हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में भी उनका अहम योदगान रहा. टिकट बंटवारे से लेकर चुनाव प्रचार और प्रबंधन की कोर टीम के वह हिस्सा रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नए अध्यक्ष के चुनाव की होगी जिम्मेदारी
पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद नितिन नबीन पर पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव कराने की जिम्मेदारी होगी. बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल काफी पहले ही पूरा हो गया था. लेकिन देश में कई अहम चुनाव होने के कारण पार्टी ने उन्हें लगातार सेवा विस्तार दिया. लेकिन रविवार शाम को जिस तरह से पार्टी ने नबीन को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया उससे यह कंफर्म हो गया कि अब उन्हें सेवा विस्तार नहीं मिलने वाला है.
