बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नये मामले सामने आये, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 3090

पटना : बिहार में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नये मामले सामने आये. बिहार स्वास्थ्य विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के नये मामलों के प्रकाश में आने के बाद सूबे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 3090 हो गयी है.

By Kaushal Kishor | May 28, 2020 1:11 PM

पटना : बिहार में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नये मामले सामने आये. बिहार स्वास्थ्य विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के नये मामलों के प्रकाश में आने के बाद सूबे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 3090 हो गयी है.

बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट ने गुरुवार को ट्वीट कर ताजा अपडेट की जानकारी दी. कोरोना वायरस से संक्रमित नये मामलों में गया के 12, नवादा के 10, पूर्णिया के 08, भागलपुर के 06, खगड़िया के 05, सिवान के 05, सुपौल के 03, पटना के 02, गोपालगंज के 02 और औरंगाबाद के 01 व्यक्ति शामिल हैं.

साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि मंगलवार की शाम चार बजे तक बिहार में कुल 3010 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी थी. जबकि, बिहार में अब तक कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 15 हो चुकी है. कुल पुष्टि हुए 3010 मामलों में 918 लोग ठीक हो चुके हैं. साथ ही बिहार में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 2077 रह गयी है.

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया है कि तीन मई के बाद बिहार आनेवाले 2072 प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से महाराष्ट्र से आये 486, दिल्ली से आये 462, गुजरात से आये 301, हरियाणा से आये 187, राजस्थान से आये 107 प्रवासी श्रमिक शामिल हैं. बिहार में अब तक 1026 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 15.41 लाख प्रवासी श्रमिक लॉकडाउन के दौरान वापस आये हैं. जबकि, 321 विशेष ट्रेनों से 5.29 लाख और प्रवासियों के भविष्य में आने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version