नन्हक महतो मेमोरियल क्रिकेट में नीरज का शतक

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर ने चतुर्थ नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

By DHARMNATH PRASAD | April 26, 2025 1:17 AM

पटना. सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर ने चतुर्थ नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. खेमनीचक स्थित कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को खेले गये मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर ने पहले बैटिंग करते हुए नीरज कुमार के 104 रन की मदद से 22 ओवर में छह विकेट पर 239 रन बनाये. आदित्य राज ने 63 रन की पारी खेली. जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना की टीम 15.3 ओवर में नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी. नीरज कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है