परिवार के साथ सो रही डेढ़ वर्ष की बच्ची को अगवा कर ले गये बदमाश

patna news: पटना सिटी. माता-पिता व बड़ी बहन के साथ कमरे में सो रही डेढ़ वर्षीय बच्ची के अगवा कर बदमाश उठा ले गये. परिजनों को जब सुबह इसकी भनक लगी, तो परिवार के लोग खोजबीन में जुट गये.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 3, 2025 1:05 AM

पटना सिटी. माता-पिता व बड़ी बहन के साथ कमरे में सो रही डेढ़ वर्षीय बच्ची के अगवा कर बदमाश उठा ले गये. परिजनों को जब सुबह इसकी भनक लगी, तो परिवार के लोग खोजबीन में जुट गये. घटना मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के मंशा राम के अखाड़ा स्थित पंचित कुआं देवी स्थान स्थित केवली अखाड़ा मुहल्ले की है. परिजनों की सूचना पर बुधवार मेहंदीगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले में छानबीन की. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि अगवा की आशंका के साथ लापता बच्ची की खोजबीन की जा रही है. मौके पर डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है.

थानाध्यक्ष किशोर कुणाल झा ने बताया कि कांड अंकित कर बच्ची की खोजबीन की जा रही है. गांव में आसपास में सीसीटीवी कैमरा नहीं है. पुलिस आने जाने वाले मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. फिलहाल गांव में कैमरा नहीं होने की स्थिति में पुलिस उस मार्ग में आने जाने वाले रास्तों पर लगे कैमरा तलाश रही है.

तीन बजे रात में पिता उठे तो बच्ची को गायब पाया

लापता वंदना के श्रमिक पिता अरुण कुमार और मां इंदु देवी ने बताया कि मंगलवार की रात पत्नी व बड़ी और छोटी बेटी के साथ सो रहे थे. उसने मकान के दोनों तरफ आगे व पीछे का गेट बंद कर दिया था. लगभग डेढ़ बजे रात को गायब वंदना जब रोने लगी, तब उसने पत्नी को जगा कर दूध पिलाने के लिए कहा था. इसके बाद वो बड़ी बेटी को लेकर सो गयी. सुबह लगभग तीन बजे जब बड़ा भाई बाथरूम के लिए उठा, तो देखा कि पिछला दरवाजा खुला है. अरुण दरवाजा बंद कर कमरे में आ गया. कमरे में आने पर उसने देखा कि छोटी बेटी वंदना नहीं है. उसने सोचा कि इधर-उधर होगी. पत्नी को भी जगा कर पूछा, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद परिवार के लोग उसी समय से गायब बच्ची की खोज में जुट गये. लेकिन कुछ पता नहीं चला. आसपास के लोग भी बच्ची के गायब होने की सूचना और परिवार के कोहराम से जुट गये. इसके बाद सब खोजबीन में जुटे, लेकिन पता नहीं चला. फिलहाल पुलिस का कहना है कि बच्ची को गायब करने में किसी परिचित की संलिप्ता संभावित है, जो घर की स्थिति से पूरी तरह से वाकिफ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है