बिहार के इस जिले में 16 से 31 जनवरी तक चलेगा महाअभियान, 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को मिलेगा लाभ

Bihar News: मधुबनी के बुजुर्गों के लिए बड़ी पहल. 70 साल से ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों का बनेगा आयुष्मान वय वंदना कार्ड. 16 से 31 जनवरी तक पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाकर निःशुल्क कार्ड बनाए जाएंगे.

By Abhinandan Pandey | January 14, 2026 5:56 PM

Bihar News: बिहार के मधुबनी जिले के बुजुर्गों के लिए राहत भरी खबर है. अब 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जाएगा. इसके लिए जिले में 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाया जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह अभियान 16 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लोगों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले का कोई भी पात्र व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने क्या कहा?

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आनंद शर्मा ने समीक्षा बैठक में साफ निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाना प्राथमिकता है. इसके लिए सभी संबंधित विभागों को एक्टिव रहने को कहा गया है.

अभियान के तहत हर पंचायत और गांव में विशेष शिविर लगाए जाएंगे. ये शिविर वसुधा केंद्र यानी कॉमन सर्विस सेंटर पर होंगे. यहां सीएससी के वीएलई ऑपरेटर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाएंगे.

लोगों को जागरूक करेंगी आशा कार्यकर्ता

पंचायत और गांव में जिन लोगों का कार्ड अब तक नहीं बन पाया है, उन्हें शिविर तक लाने की जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ताओं को दी गई है. आशा कार्यकर्ता स्वयं भी आयुष्मान कार्ड बनवाएंगी और लोगों को भी जागरूक करेंगी.

राशन कार्डधारी परिवार के सभी सदस्य इस योजना के पात्र हैं. परिवार के हर सदस्य का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनेगा. एक कार्ड से दूसरे सदस्य को इलाज की सुविधा नहीं मिलेगी.

घर बैठे भी बना सकते हैं कार्ड

70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी नागरिक आयुष्मान वय वंदना योजना के पात्र हैं. इनके लिए केवल आधार कार्ड जरूरी होगा. लाभुक चाहें तो घर बैठे भी मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं. इसके लिए आयुष्मान ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐप से पात्रता जांच, कार्ड डाउनलोड, इलाज का विवरण और अस्पताल की जानकारी मिल सकती है. शिकायत और सुझाव दर्ज करने की सुविधा भी उपलब्ध है.

Also Read: Tej Pratap Yadav: ‘लालू यादव की असली पार्टी जनशक्ति जनता दल…’, तेज प्रताप ने बताया कब तक करेंगे तेजस्वी का इंतजार