तेज प्रताप यादव ने पिता के सिर पर क्यों रखा रुमाल? दही-चूड़ा भोज में मिसेज इंडिया रनर-अप भी पहुंची

Tej Pratap Yadav: तेजप्रताप के दही-चूड़ा भोज में राजनीति से ज्यादा दो तस्वीरें चर्चा में रहीं. एक ओर मिसेज इंडिया 2017 की रनर-अप मोनिका मनी की मौजूदगी, तो दूसरी ओर लालू यादव को धूप से बचाते तेजप्रताप का सिर पर रुमाल रखना.

By Abhinandan Pandey | January 14, 2026 3:59 PM

Tej Pratap Yadav: पटना की सियासत में बुधवार को दही-चूड़ा भोज ने खास हलचल पैदा कर दी. जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर भव्य दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया. इस भोज में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मौजूदगी सबसे ज्यादा चर्चा में रही.

लालू यादव जैसे ही तेज प्रताप के आवास पहुंचे, सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई. लालू ने साफ कहा कि वह अपने बेटे से नाराज नहीं हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि तेज प्रताप परिवार का हिस्सा हैं और हमेशा परिवार के साथ ही रहेंगे. तेज प्रताप के बीजेपी में जाने की अटकलों पर लालू यादव ने कहा कि बेटे को उनका आशीर्वाद हमेशा मिलेगा.

तेज प्रताप ने पिता के सिर पर रखा रुमाल

इस भोज की सबसे ज्यादा चर्चा एक तस्वीर को लेकर हुई. तस्वीर में तेज प्रताप अपने पिता लालू यादव को धूप से बचाने के लिए उनके सिर पर रुमाल रखते नजर आ रहे हैं. यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. समर्थक इसे बेटे का पिता के प्रति सम्मान और भावनात्मक जुड़ाव बता रहे हैं.

दही-चूड़ा भोज में पहुंची मिसेज इंडिया रनर-अप मोनिका

दही-चूड़ा भोज में राजनीति के साथ ग्लैमर का तड़का भी देखने को मिला. मिसेज इंडिया 2017 की दूसरी रनर-अप मोनिका मनी भी इस भोज में शामिल हुईं. उनकी मौजूदगी ने कार्यक्रम को और सुर्खियों में ला दिया. भोज में पहुंची मोनिका मनी भी चर्चा का केंद्र बनी रहीं.

आठ महीने पहले लालू ने तेज प्रताप को घर से किया था बाहर

करीब आठ महीने पहले तेज प्रताप की गर्लफ्रेंड के साथ फोटो सामने आने के बाद लालू यादव ने उन्हें घर और पार्टी से बाहर कर दिया था. इसके बाद दोनों के रिश्तों में तल्खी की खबरें सामने आई थीं. अब दही-चूड़ा भोज में लालू की मौजूदगी को रिश्तों में नरमी का संकेत माना जा रहा है.

तेज प्रताप के भोज में पहुंचे राज्यपाल समेत ये दिग्गज नेता

तेज प्रताप के भोज में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बड़े मामा प्रभुनाथ यादव, साधु यादव और चेतन आनंद भी पहुंचे. हालांकि, अब तक तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हैं. तेजप्रताप यादव ने कहा कि उनका दही-चूड़ा भोज “सूपर डूपर हिट” रहेगा. उन्होंने कहा कि माता-पिता उनके लिए भगवान हैं और उनका आशीर्वाद हमेशा मिलता रहेगा. कार्यक्रम को लेकर समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला.

Also Read: मकर संक्रांति से पहले लालू आवास पहुंचे तेज प्रताप, माता-पिता और तेजस्वी को दिया दही-चूड़ा भोज का न्योता