मौर्यालोक : अगले सात दिनों में शुरू होगी स्वचालित मशीनीकृत कार पार्किंग, प्रति घंटे 20 रुपया लगेगा वाहन का किराया

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में स्वचालित मशीनीकृत कार पार्किंग में अब लोग अपनी कार पार्क कर सकेंगे. इसके लिए किराया भी तय कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 12:38 AM

संवाददाता, पटना पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में स्वचालित मशीनीकृत कार पार्किंग में अब लोग अपनी कार पार्क कर सकेंगे. इसके लिए किराया भी तय कर लिया गया है. इसमें प्रति घंटे वाहन का किराया 20 रुपया लिया जायेगा और इसे एक सप्ताह में शुरू किया जा सकता है. पहली बार पटना में प्री इंजीनियरिंग स्टील वाली आधुनिक पार्किंग सुविधा लोगों को मिलने जा रही है. करीब 28.87 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया गया है. बता दें कि पार्किंग को दो भागों में तैयार किया जा रहा है. भाग ए में 96 कारों को खड़ा किया जा सकता है. इसका काम लगभग पूरा हो गया है. अभी लिफ्ट और अलाइनमेंट को सही तरह से फंक्शन करने के लिए काम चल रहा है. इसे पूरा करने के बाद फिर से कार पार्किंग के लिए ट्रायल चलेगा. इसके सफल होने के बाद आम लोगों के लिए यह सुविधा बहाल हो जायेगी. पार्किंग को आसानी से किया जा सकेगा शिफ्ट यह कार पार्किंग पूरी तरह ऑटोमेटिक होगी. इसलिए इसका अच्छी तरह से ट्रायल और टेस्टिंग का काम चल रहा है. भाग बी कार पार्किंग में 60 कारों को लगाने की व्यवस्था है. इसे भी जल्द तैयार कर लिया जाएगा. पार्किंग जी 6 भवन है. इसे बाहर से देखने में आलीशान इमारत जैसी दिखाई देती है. लेकिन, भविष्य में इसे शिफ्ट भी किया जा सकता है. एक्सपर्ट का कहना है कि इसके स्क्रैप को बेचकर इसकी लागत कीमत को निकाला जा सकेगा. खाली जगह में हाइड्रोलिक लिफ्ट वाहनों को लगायेगा स्वचालित मशीनीकृत कार पार्किंग में गेट के अंदर निर्धारित स्थान पर कार को खड़ा करना है. इसमें हाइड्रोलिक लिफ्ट लगी हुई है, जो वाहनों को उठा कर खाली जगह पर रख देगी. गाड़ी को ऊपर से नीचे या नीचे से ऊपर आने में 2 से 2:30 मिनट का समय लगता है. इसकी सुविधा बहाल होने से मौर्यालोक और आसपास आने-जाने वाले लोगों को सबसे अधिक फायदा मिलेगा. सड़क पर गाड़ी पार्किंग से निजात मिलेगी और वाहनों की सुरक्षा भी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है