25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lockdown In Bihar: राजधानी पटना में आज से खुलेंगे आधा दर्जन से अधिक शॉपिंग स्टोर, मॉल को खोलने की अनुमति नहीं…

पटना: शहर में अब रिलायंस ट्रेंड्स, वी मार्ट जैसे शहर के आधा दर्जन से बड़े शॉपिंग स्टोर शुक्रवार से खुल जायेंगे. जहां लोग पहले की तरह सामान खरीद सकते हैं. हालांकि इन स्टोर को खोलने के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा. इसके साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था करनी होगी. इन बड़े स्टोर को खाेलने की इजाजत दे दी गयी है. इसमें रिलायंस ट्रेंडस के अनिसाबाद, राजाबाजार, कदमकुआं, कंकड़बाग व राजापुर पुल के स्टोर खुलेंगे.

पटना: शहर में अब रिलायंस ट्रेंड्स, वी मार्ट जैसे शहर के आधा दर्जन से बड़े शॉपिंग स्टोर शुक्रवार से खुल जायेंगे. जहां लोग पहले की तरह सामान खरीद सकते हैं. हालांकि इन स्टोर को खोलने के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा. इसके साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था करनी होगी. इन बड़े स्टोर को खाेलने की इजाजत दे दी गयी है. इसमें रिलायंस ट्रेंडस के अनिसाबाद, राजाबाजार, कदमकुआं, कंकड़बाग व राजापुर पुल के स्टोर खुलेंगे.

मॉल खोलने की इजाजत नहीं दी गयी लेकिन खुलेंगे ये स्टोर 

इसी प्रकार, वी मार्ट के बोरिंग रोड, राजेंद्र नगर, कुर्जी के स्टोर खोले जायेंगे. वेस्ट साइड के कंकड़बाग, जमाल रोड, पैंटालून के बोरिंग रोड, एक्जीविशन रोड, मैक्स के बोरिंग रोड, आनंदपुरी, विशाल मेगा मार्ट के फ्रेजर रोड व कंकड़बाग और ब्रांड फैक्टरी के स्टोर खोले जायेंगे. हालांकि मॉल खोलने की इजाजत नहीं दी गयी है. पटना सदर एसडीओ तनय सुल्तानिया ने बताया कि इन बड़े स्टोर को खोलने की इजाजत दे दी गयी है. शॉपिंग मॉल खुलने की इजाजत नहीं दी गयी है.

Also Read: PMCH और NMCH को नहीं मिली खून से प्लाज्मा को अलग करने वाली मशीन, दूसरे अस्पतालों से खरीदकर लाया गया प्लाजमा…
राज्य में कोरोना से रिकवरी का रेट बढ़कर 85.13% हुआ

राज्य में कोरोना से रिकवरी का रेट बढ़कर 85.13% हो गया है. बुधवार को एक लाख चार हजार 473 सैंपलों की जांच हुई, जिनमें सिर्फ 1860 पॉजिटिव पाये गये.स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार गया में 97, मधुबनी में 95, अररिया में 84, पूर्णिया में 75, पूर्वी चंपारण में 70, औरंगाबाद में 67, कटिहार में 65, सुपौल में 61, गोपालगंज में 58, रोहतास में 54, सारण में 37, समस्तीपुर व मधेपुरा में 31-31, नालंदा व पश्चिम चंपारण में 30-30, भोजपुर में 29, सीतामढ़ी में 27, बक्सर में 26, किशनगंज व वैशाली में 24-24, दरभंगा में 21, लखीसराय में 20, शिवहर, सहरसा व जहानाबाद में 19-19, जमुई में 18, नवादा में 15, कैमूर में 13, शेखपुरा में 11, बांका में 10, सीवान में नौ, मुंगेर में सात, अरवल में पांच और खगड़िया में तीन नये केस मिले हैं.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें