35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुईः जदयू नेता पवन साह को अपराधी ने मारी गोली, पटना रेफर; आरोपी फरार

जदयू नेता पवन साह को अपराधियों ने गोली मार दी है. यह घटना जमुई शहर के महिसौड़ी चौक के पास की है. गंभीर अवस्था में उन्हें एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.

जदयू नेता पवन साह को अपराधियों ने गोली मार दी है. यह घटना जमुई शहर के महिसौड़ी चौक के पास की है. गंभीर अवस्था में उन्हें एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार पवन साह को छाती और कनपट्टी में गोली लगी है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि जदयू के युवा नगर अध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी महिसौड़ी निवासी पवन साह को अपराधियों ने गोली मार दी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए डाक्टर नीरज साह के क्लिनिक में भर्ती कराया गया.

Also Read: Bihar: दारोगा परीक्षा के सॉल्वर गैंग का सरगना गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की इस सेटिंग देख चकरा गई पुलिस

पुलिस के अनुसार पवन को एक गोली छाती और एक गोली कनपट्टी में लगी है. जिसकी वजह से पवन साह को डाक्टर नीरज साह ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. बताया जाता है कि पवन साह अपने घर से महिसौड़ी चौक पर आए थे, और अंडा लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे.

इसी दौरान महिसौड़ी चौक स्थित बगल के गली में पहले से घात लगाए आटो पर बैठे अपराधी ने उनपर ताबड़तोड़ गोली चला दी. जिससे एक गोली उनकी कनपटी में तो दूसरा गोली छाती में लगी. जिससे वे जमीन पर गिर गए.

जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी फरार हो गया. सूचना के बाद एसपी डाक्टर शौर्य सुमन, सीडीपीओ सतीश सुमन, टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी डाक्टर नीरज साह की क्लीनिक पर पहुंचे, जहां घायल पवन साह से घटना की विस्तार पूर्वक जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें