IRCTC/Indian Railway News : अब नए साल पर बिहार से नहीं चलेगी आधा दर्जन ट्रेन, इनके समय में भी हुआ बदलाव, देखें List

IRCTC Indian Railway Latest News : इंडियन रेलवे ने बिहार से चलने वाली आधा दर्जन ट्रेन को 31 जनवरी तक रद्द कर दिया है. यह फैसला रेलवे ने कोहरे को देखते हुए किया है. वहीं 31 ट्रेनों की टाइमिंग में भी परिवर्तन किया गया है. बता दें कि उत्तर भारत में अगले कई दिनों तक कोहरे की संभावना बनी रहेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2020 3:54 PM

IRCTC News : इंडियन रेलवे ने बिहार से चलने वाली आधा दर्जन ट्रेन को 31 जनवरी तक रद्द कर दिया है. यह फैसला रेलवे ने कोहरे को देखते हुए किया है. वहीं 31 ट्रेनों की टाइमिंग में भी परिवर्तन किया गया है. बता दें कि उत्तर भारत में अगले कई दिनों तक कोहरे की संभावना बनी रहेगी.

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे ने कोहरे को देखते हुए तीन जोड़ी ट्रेन को रद्द कर दिया है. इनमें मालदा टाउन से नई दिल्ली (03484- 03483) अप-डाउन, नई दिल्ली से मालदा टाउन (03414-03143) और सियालदह-अजमेर अप डाउन ट्रेन है.

इन ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव– रेलवे ने इसके अलावा कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. इनमे हावड़ा-पटना, राजगीर-नई दिल्ली, नई दिल्ली राजेंद्रनगर, सहरसा नई दिल्ली, जयनगर नई दिल्ली एक्सप्रेस शामिल है.

बताते चलेंं कि शुक्रवार को सुबह में 10 बजे तक विजिबिलिटी 200 मीटर रहने के कारण विमानों के आने व उड़ने पर असर पड़ा. 36 विमानों के देर से आने व उड़ने के कारण एयरपोर्ट पर यात्रियों की भरमार रही.

फ्लाइट रद्द होने की वजह से यात्री परेशान रहे. पांच घंटा तक देर से वाहनों के उड़ने के कारण यात्रियों ने हंगामा भी किया. विमानकर्मी यात्रियों को समझाते भी रहे. 11 बजे विजिबिलिटी 800 मीटर, दोपहर में विजिबिलिटी एक हजार मीटर होने के बाद विमानों की लैंडिंग व उड़ान हुई.

Also Read: MP के इस बड़े अस्पताल में बिजली कटने से वेंटिलेटर पर पड़े 3 मरीजों की मौत, जांच के आदेश

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version