Independence Day से पहले हाई अलर्ट पर दरभंगा रेलवे स्टेशन, RPF ने पार्किंग से लेकर ट्रेन तक कोना-कोना खंगाला

Independence Day 2021: आरपीएफ इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि ड्यूटी में तैनात सभी आरपीएफ व जीआर पी के जवानों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. ट्रेन के स्कॉर्ट में तैनात जवानों को भी विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar | August 14, 2021 5:35 PM

स्वतंत्रता दिवस को लेकर हाइ अलर्ट पर चल रही आरपीएफ तथा जीआरपी ने शनिवार को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर गहन चेकिंग अभियान चलाया. स्टेशन परिसर से लेकर ट्रेन तक में सघन जांच की गयी. हालांकि इस दौरान किसी तरह के संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पकड़ में नहीं आया. मालूम हो कि मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर मंडल सुरक्षा आयुक्त अरविंद कुमार लाल ने अलर्ट मोड पर रहते हुए गहन चेकिंग करने का निर्देश दे रखा है.

इस आलोक में आरपीएफ तथा जीआरपी ने संयुक्त रूप से चेकिंग की. आने-जाने वाले यात्रियों, उनके सामानों की चेकिंग के अलावा आवक व जावक पार्सल की भी पूरी तरह से चेकिंग की गयी. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि ड्यूटी में तैनात सभी आरपीएफ व जीआर पी के जवानों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. ट्रेन के स्कॉर्ट में तैनात जवानों को भी विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.

दरभंगा (Darbhanga) से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को चेकिंग कर सुरक्षित पास कराया जा रहा है. सर्कुलेटिंग एवं वाहन पार्किंग क्षेत्र में खड़ी गाड़ियों की भी लगतार चेकिंग की जा रही है. दरभंगा जंक्शन के अतिरिक्त लहेरियासराय, सकरी, मधुबनी, जयनगर व झंझारपुर में चल रहा अभियान लगातार जारी रहेगा

बताते चलें कि पिछले महीने दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के पार्सल यान में विस्फोटक मिला था, जिसकी जांच अभी भी की जा रही है. एनआईए को दरभंगा पार्सल ब्लास्ट केस की जांच सौंपी गई है. इस मामले में कई आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version