रेलवे सहित अन्य सरकारी विभागों में नौकरी देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, थमा दिया फर्जी ज्‍वाइनिंग लेटर

भारतीय रेलवे सहित अन्य सरकारी विभागों में नौकरी के नाम पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बिहार की राजधानी पटना में कई युवकों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगों ने लाखों रुपये ऐंठ लिए. आरोपितों ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी उनको थमा दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2020 7:43 PM

धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़ितों ने पटना के जक्कनपुर के प्रभारी थानेदार से शिकायत की. छात्रों ने यूथ एरिना प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी चलाने वाले संजीव कुमार पाठक पर नौकरी देने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है. बीते रविवार को जक्कनपुर थाने में पहुंचे पीड़ित छात्रों ने पुलिस को बताया कि संजीव ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिए और मीठापुर बस स्टैंड स्थित अपना निजी ऑफिस बंद कर मोबाइल नंबर स्विच ऑफ कर दिये है.

पुलिस को दिये बयान में छात्र दीपक कुमार ने कहा कि संजीव ने रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग छात्रों से 2-2 लाख रुपये लिये. यहां तक कि उसने फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया. जब छात्र ज्वानइिंग करने पहुंचे तो पता चला कि सभी लेटर फर्जी हैं. इसी तरह ठग ने फुलवारीशरीफ के शकील अंसारी से सिपाही में बहाली के नाम पर डेढ़ लाख रुपये लिये हैं.

खलीलपुरा के रेयाज अंसारी से भी शातिर ने डेढ़ लाख रुपये जमा कर रखे हैं. जक्कनपुर के प्रभारी थानेदार मुन्ना पासवान ने बताया कि पीड़ित छात्रों के आवेदन पुलिस को प्राप्त हो गये हैं. पुलिस मामले की जांच कर आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी.

Also Read: Bihar Law and order: पूर्णिया रेप केस में जांच की खानापूर्ति करने वाले और मुंगेर गोलीकांड के आरोपितों को छोड़ने वाले अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई

Posted By: Utpal Kant

Next Article

Exit mobile version