38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी : बिहार को अगले महीने मिल सकती है पांच पुलों की सौगात

राज्य को अगले महीने जून में पांच पुलों की सौगात मिल सकती है. इन सभी का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है और काम अंतिम चरण में है

पटना : राज्य को अगले महीने जून में पांच पुलों की सौगात मिल सकती है. इन सभी का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है और काम अंतिम चरण में है. इनमें गंगा नदी पर पटना के महात्मा गांधी सेतु का पश्चिमी लेन, बंगरा घाट पुल, सोन नदी पर दाउदनगर-नासरीगंज, गंडक नदी पर धनहा घाट- रतवल घाट और गंगा नदी पर आरा-छपरा पुल शामिल हैं.

पथ निर्माण विभाग के सूत्रों के अनुसार महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर 15 जून से गाड़ियां दौड़ने लगेंगी. वहीं, गंडक नदी पर बनने वाला बंगरा घाट पुल एसएच 74 और एसएच 90 को जोड़ेगा. करीब 451 करोड़ रुपये से बनने वाले इस तीन लेन पुल को बनाने की शुरुआत अप्रैल, 2014 में हुई थी. इसका करीब 91 फीसदी काम हो चुका है.

इसके साथ ही सोन नदी पर दाउदनगर से नासरीगंज के बीच करीब 835 करोड़ रुपये की लागत से पुल को बनाने की शुरुआत मार्च, 2014 में हुई थी. इसका करीब 94 फीसदी काम हो चुका है. गंडक नदी पर धनहा घाट से रतवल घाट के बीच पुल बनाने की शुरुआत अगस्त, 2015 में हुई थी इसका करीब 97.50 फीसदी काम हो चुका है. वहीं, गंगा नदी पर आरा और छपरा के बीच पुल बनाने की शुरुआत 2014 में हुई थी. करीब 849.33 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल का करीब 99.25 फीसदी काम हो चुका है. यह सभी पांच पुल जून 2020 तक बनकर तैयार हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें