27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में यूपी के बाद बिहार में कोविड के सबसे ज्यादा स्वस्थ मरीज,झारखंड पांचवें नंबर पर

कोविड मरीजों के स्वस्थ होने का अनुपात प्रतिशत बिहार समेत कुछ राज्यों में ज्यादा है. बिहार, यूपी और झारखंड देश के टॉप फाइव उन राज्यों में हैं, जहां कोविड मरीजों के स्वस्थ होने का प्रतिशत देश में सबसे ज्यादा है. कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का अनुपात उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 94.26, बिहार में 93.85 और झारखंड में 93.24 फीसदी है.

राजदेव पांडेय, पटना. कोविड मरीजों के स्वस्थ होने का अनुपात प्रतिशत बिहार समेत कुछ राज्यों में ज्यादा है. बिहार, यूपी और झारखंड देश के टॉप फाइव उन राज्यों में हैं, जहां कोविड मरीजों के स्वस्थ होने का प्रतिशत देश में सबसे ज्यादा है. कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का अनुपात उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 94.26, बिहार में 93.85 और झारखंड में 93.24 फीसदी है.

टॉप फाइव में इनकी रैंक क्रमश: पहली,दूसरी और चौथी है. मेडिकल एक्सपर्ट के मुताबिक इन राज्यों ने अपनी कमियों को पूरा करके चिकित्सीय सुविधाओं को जुटा कर ही अपने लोगों को खतरे से उबारा है. हालांकि जानकारों का मत है कि ऐसा बार-बार नहीं हो सकता है.

एक्सपर्ट बताते हैं कि बेहतर स्वास्थ्य होने की वजह लोगों की इम्युनिटी पॉवर का मजबूत हेाना भी है जो एक विशेष प्रकार की फूड हैबिट और जीवन शैली से संबंधित है. वहीं प्रभावी लॉकडाउन ने संक्रमण की रफ्तार रोक कर चिकित्सा संस्थानों पर लोड भी कम किया है.

दिल्ली में रिकवरी रेट सबसे ज्यादा

राज्य स्वस्थ मरीज

  1. दिल्ली 96.62%

  2. उत्तरप्रदेश 94.26%

  3. बिहार 93.85%

  4. हरियाणा 93.84%

  5. झारखंड 93.24%

  6. महाराष्ट्र 92.51%

  7. तेलंगाना 92.39%

  8. छत्तीसगढ़ 92.28%

  9. मध्यप्रदेश 92.01%

  10. गुजरात 90.07%

  11. पश्चिमी बंगाल 88.86%

  12. केरल 88.71%

  13. राजस्थान 88.30%

  14. पंजाब 87.40%

  15. गोवा 87.35%

  16. आंध्रपदेश 86.57%

  17. उड़ीसा 85.47%

  18. हिमाचल प्रदेश 85.08%

  19. असम 84.86%

  20. तामिलनाडु 82.82%

  21. उत्तराखंड 82.41%

  22. जम्मू कश्मीर 81.95%

  23. कर्नाटक 80.97%

अस्पतालों में कोविड से हुई मौत की रिपोर्ट मांगी

स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में कोविड से होनेवाली मौत की रिपोर्ट शुक्रवार तक (28 मई) तक राज्य स्वास्थ्य समिति को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने इसको लेकर एम्स,पटना, आइजीआइएमएस के निदेशक के साथ सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के अधीक्षकों और सभी सिविल सर्जनों को शुक्रवार तक कोविड से हुई मौत की रिपोर्ट भेजने को कहा है.

उन्होंने निर्देश दिया है कि कोविड 19 से हुई मौत से संबंधत आंकड़ों का सत्यापन कर रिपोर्ट उपलब्ध करानी है. कोविड 19 से होनेवाली मौत के आंकड़ों को प्राप्त कर उसका सत्यापित आंकड़ा उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल कॉलेजों में प्राचार्य, अधीक्षक व मेडिसिन विभाग के एचओडी और जिला स्तर पर सिविल सर्जन की अध्यक्षता में कमेटी भी गठित कर दी गयी है.

इस कमेटी को कोविड 19 से हुई मौत चाहे वह डेडिकेटेड कोविड हॉस्पीटल में हो, मेडिकल कॉलेज में हो, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, कोविड केयर सेंटर, इसके लिए अधिकृत निजी अस्पतालों के साथ ही होम आइसोलेशन में रहनेवाले मरीजों की मौत के आंकड़े का संग्रह करना है. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कोविड 19 से मृत व्यक्तियों की सत्यापित सूची के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति और कोविड 19 की जांच रिपोर्ट की प्रति अनिवार्य रूप से संलग्न होनी चाहिए.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें