Coronavirus : पाकिस्तान में कोरोना से स्थिति विस्फोटक, भारत में केवल 177 लोग संक्रमित : सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कोरोना से पाकिस्तान में स्थिति विस्फोटक है, जबकि भारत में केवल 177 लोग संक्रमित पाये गये. पटना के वायरोलाजी लैब (आरएमआररआई) ने बिहार के 48 सैम्पल की जांच की. लेकिन, कोई भी रिपोर्ट पोजिटिव नहीं मिली.

By Samir Kumar | March 19, 2020 6:17 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना से पाकिस्तान में स्थिति विस्फोटक है, जबकि भारत में केवल 177 लोग संक्रमित पाये गये. पटना के वायरोलाजी लैब (आरएमआररआई) ने बिहार के 48 सैम्पल की जांच की. लेकिन, कोई भी रिपोर्ट पोजिटिव नहीं मिली. सुशील मोदी ने कहा कि दुनिया मान रही है कि कोरोना को फैलने से रोकने में भारत सबसे प्रभावी रहा, लेकिन यहां विरोधी दल जिस वायरस के शिकार हैं, उसमें कोई अच्छा काम नहीं, सिर्फ राजनीतिक नफा-नुकसान दिखता है.

अपने एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा कि बिहार राज्य की प्रति व्यक्ति आय, हर गांव को बिजली के साथ बढ़ी प्रति व्यक्ति खपत, वाहनों की बिक्री में कई गुना वृद्धि और हवाई यात्रियों की बढ़ती संख्या बताती है कि रोजगार बढ़ने से लाखों लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे. उन्होंने कहा कि राजद के हर सवाल का जवाब है, लेकिन उसके थेथरोलाजी वायरस का कोई टीका किसी के पास नहीं.

सुशील मोदी ने आगे हमला तेज करते हुए कहा कि राजद विधानसभा में सवाल नहीं पूछता, सिर्फ हंगामा करता है और सदन के बाहर रोज सवाल पूछता है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, कृषि रोडमैप जैसे हर सेक्टर में लगातार विकास कर हर सवाल का जवाब अपने काम से देती रही.

Next Article

Exit mobile version