मेरी वार्ड के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से दिया शांति का संदेश
मेरी वार्ड किंडरगार्टन, बांकीपुर स्कूल में नर्सरी और यूकेजी के बच्चों का वार्षिकोत्सव गुरुवार को आयोजित हुआ
पटना. मेरी वार्ड किंडरगार्टन, बांकीपुर स्कूल में नर्सरी और यूकेजी के बच्चों का वार्षिकोत्सव गुरुवार को आयोजित हुआ, जिसका उद्घाटन नगर निगम आयुक्त यशपाल मीणा, रेवरेंड सिस्टर बिंदू सीजे, निहारिका सिन्हा, विद्यालय प्रबंधक सिस्टर जेमा सीजे और प्राचार्य सिस्टर सरिता सीजे ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में नर्सरी व यूकेजी के बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर अभिभावकों व शिक्षकों का मनमोह लिया. बच्चों ने कराटे का अद्भुत प्रदर्शन किया. नृत्य द्वारा ‘स्वस्थ शरीर ही असली धन है’ इसका संदेश दिया. बच्चों ने अपने पिता के प्रति अपने प्यार को दर्शाते हुए सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी. अंग्रेजी नाटक ‘फ्यूचर वेब’ में बच्चों के जीवन में मोबाइल फोन के दुरुपयोग को दर्शाया गया. साथ ही बच्चों ने हिंदी नाटक प्रेमदान द्वारा प्रेम और शांति का संदेश दिया. विविधता में एकता का संदेश देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
