एनआइटी पटना का 14वां दीक्षांत समारोह 27 दिसंबर को, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे शामिल
शैक्षणिक सत्र 2024-25 का यह समारोह 27 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे संस्थान परिसर में आयोजित होगा.
संवाददाता, पटना
एनआइटी पटना अपने 14वें दीक्षांत समारोह की तैयारी में जुट गया है. शैक्षणिक सत्र 2024-25 का यह समारोह 27 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे संस्थान परिसर में आयोजित होगा. इस बार समारोह की खास बात यह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री की उपस्थिति को देखते हुए कार्यक्रम की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को और मजबूत किया जा रहा है.ड्रेस कोड अनिवार्य, संस्थान देगा जैकेट
डीन (अकादमिक) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सभी ग्रेजुएट्स को निर्धारित ड्रेस कोड में उपस्थित होना अनिवार्य है. लड़कों के लिए क्रीम कुर्ता, सफेद पायजामा, क्रीम जैकेट और उत्तरिया पहनना होगा. लड़कियों के लिए क्रीम साड़ी, सफेद ब्लाउज या क्रीम कुर्ता-सफेद सलवार के साथ क्रीम जैकेट और उत्तरिया पहनना होगा. संस्थान केवल उत्तरिया और जैकेट उपलब्ध करायेगा, वह भी रिटर्नेबल आधार पर. शेष ड्रेस की व्यवस्था छात्रों को स्वयं करनी होगी.26 दिसंबर को अनिवार्य रिहर्सल
समारोह से एक दिन पहले 26 दिसंबर को दोपहर 3:30 बजे रिहर्सल का आयोजन किया जायेगा. नोटिस के अनुसार, जो छात्र रिहर्सल में सम्मिलित नहीं होंगे, उन्हें दीक्षांत समारोह में भाग लेने की अनुमति नहीं मिलेगी. मुख्यमंत्री की मौजूदगी के कारण रिहर्सल को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जायेगी.25 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन, 3,000 रुपये शुल्क अनिवार्य
सभी ग्रैजुएट्स संस्थान के पोर्टल https://mis.nitp.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए 300 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर शाम पांच बजे निर्धारित है. रजिस्ट्रेशन स्लिप दिखाने पर ही उत्तरिया और जैकेट प्राप्त होगा.एक ग्रेजुएट के साथ सिर्फ एक व्यक्ति को प्रवेश
समारोह के दिन सभी ग्रेजुएट्स को सुबह 10 बजे तक अपने निर्धारित सीट पर बैठना अनिवार्य होगा. इसके बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा. एक ग्रेजुएट के साथ केवल एक व्यक्ति को दीक्षांत हॉल में प्रवेश मिलेगा. सुरक्षा कारणों से बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा.लाइव प्रसारण की सुविधा भी उपलब्ध
जिन अभिभावकों और छात्रों के परिवारजन समारोह में उपस्थित नहीं हो पायेंगे, उनके लिए कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग लिंक जारी किया गया है: https://www.youtube.com/live/oxhnDvJsSWQडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
