एनडीए व सीडीएस में 845 पदों पर नियुक्ति के लिए 30 तक आवेदन
यूपीएससी ने एनडीए व एनए-1 और सीडीएस-1 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
संवाददाता, पटना यूपीएससी ने एनडीए व एनए-1 और सीडीएस-1 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. परीक्षा के लिए वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर 30 दिसंबर शाम छह बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस साल एनडीए में 394 और सीडीएस में 451 पदों पर भर्ती की जायेगी. कुल मिला कर 845 पदों पर भर्ती की जायेगी. एनडीए आर्मी विंग में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से (10 2) पैटर्न से 12वीं पास होना चाहिए. वहीं, एयरफोर्स और नेवल विंग के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में 10 2 पैटर्न से 12वीं पास या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. जो अभ्यर्थी इस साल 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं, वे भी फॉर्म भर सकते हैं, लेकिन उन्हें एसएसबी इंटरव्यू के समय अपने ऑरिजिनल दस्तावेज दिखाने होंगे. एनडीए में आर्मी, नेवी और एयरफोर्स विंग के लिए यूपीएससी 12 अप्रैल 2026 को लिखित परीक्षा आयोजित करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
