सीएसआर में उभरते रुझानों पर हुई चर्चा

अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ऑन कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी 2025 के दूसरे दिन गुरुवार को कार्यक्रम का समापन हुआ.

By ANURAG PRADHAN | December 11, 2025 9:46 PM

संवाददाता, पटना चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना (सीआइएमपी) ने यूनिसेफ और स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, हैदराबाद विश्वविद्यालय के सहयोग से सीआइएमपी सेंटर फॉर सीएसआर एंड इएसजी स्टडीज फाउंडेशन के अंतर्गत आयोजित पांचवीं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ऑन कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी 2025 के दूसरे दिन गुरुवार को कार्यक्रम का समापन हुआ. दिनभर की गतिविधियों में शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, विकास कार्यकर्ताओं और सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने समुदाय-केंद्रित सीएसआर में उभरते रुझानों पर चर्चा की और बिहार के विकास परिदृश्य को सशक्त बनाने वाले जमीनी मॉडल प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में आइसीसीएसआर 2025 के अंतर्गत स्थापित विभिन्न पुरस्कार भी प्रदान किये गये, जिनमें सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ सीएसआर प्रथाओं के लिए सम्मान शामिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है