पटना सिटी आइटीआइ में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 140 चयनित
बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पटना सिटी में गुरुवार को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया.
पटना. बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पटना सिटी में गुरुवार को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. इसमें देश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और आइटीआइ पास युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया. इस प्लेसमेंट ड्राइव में रैंड स्टैड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एलएंडटी, बेंगलूरु, टाटा मोटर्स पुणे (महाराष्ट्र), सब्रोस लिमिटेड चेन्नई, रॉयल एनफील्ड पटना तथा एम्प्लॉयबिलिटी ब्रिज जैसी कंपनियों ने अपनी भर्ती प्रक्रिया संचालित की. कार्यक्रम में लगभग 200 आइटीआइ उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए, जिनमें से 140 छात्रों का चयन विभिन्न कंपनियों ने किया. संस्थान की प्राचार्या अंकिता कुंज ने प्रशिक्षणार्थियों को उपलब्ध अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने और अपनी योग्यता अनुसार उचित कंपनी का चयन करने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
