26.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बिना ई-वेबिल के माल ढोना चालकों को पड़ा महंगा, वाणिज्य-कर विभाग ने एक दिन में जब्त किये 172 वाहन

विभागीय सचिव सह आयुक्त डा. प्रतिमा ने बताया कि कानूनी कार्रवाई करते हुए जब्त वाहनों के मालिकों से कर की वसूली की जाएगी. वैसे वाहनों व ट्रांसपोर्टरों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, जिनके जरिये बिना ई-वे बिल या बिना वैध कागजात या बीजक से अधिक मूल्य के माल का परिवहन हो रहा था.

पटना. वाणिज्य-कर विभाग की टीम ने चलंत वाहनों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की. टीम के रडार पर ऐसे वाहन थे जिससे बिना परमिट (ई-वेबिल) के माल की ढ़ुलाई की जा रही थी. यह विशेष अभियान राज्य के 31 जिलों में शनिवार रात नौ बजे से रविवार पूर्वाह्न नौ बजे तक चली.जांच के दौरान जरूरी दस्तावेज विसंगतियों के आधार पर वाणिज्य कर विभाग द्वारा कुल 172 वाहन जब्त किए गए. विभागीय सचिव सह आयुक्त डा. प्रतिमा ने बताया कि कानूनी कार्रवाई करते हुए जब्त वाहनों के मालिकों से कर की वसूली की जाएगी. वैसे वाहनों व ट्रांसपोर्टरों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, जिनके जरिये बिना ई-वे बिल या बिना वैध कागजात या बीजक से अधिक मूल्य के माल का परिवहन हो रहा था.

31 जिलों में वाणिज्य कर विभाग की 40 टीम ने की कार्रवाई

मुजफ्फरपुर जिला में चार टीम, पूर्णिया व भागलपुर में तीन-तीन, गया व बेगूसराय में दो-दो टीमों द्वारा निरीक्षण की गयी.खगड़िया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, औरंगाबाद, नवादा, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद, सिवान, सारण, गोपालगंज, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर व मधुबनी जिला में एक-एक टीम निरीक्षण कार्य में लगी.थी. 31 जिलों में वाणिज्य कर विभाग की 40 टीम ने की कार्रवाई जिसमें 93 पदाधिकारी सम्मिलित थे. आयुक्त ने बताया कि जो कारोबारी जब्त वस्तु को लेकर वैध पेपर नहीं उपलब्ध करवा सकेंगे.उनकी वस्तुओं पर देय कर का दोगुना पैनेल्टी देना है.

राजगीर में श्रमजीवी के व्हेकिल पार्सल से 307 बंडल समान जब्त

आयुक्त सह सचिव ने बताया कि चार और पांच अक्टूबर को राजगीर रेलवे स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस के ह्विकल पार्सल की जांच की गयी. जिसमें कुल 307 बंडल बिना वैध पेपर के सामान जब्त किए गए. वसूली के लिए कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: पटना संग्रहालय में बना अनोखा ऑडियो-वीडियो सेक्शन, आचार्य चाणक्य से पूछिए सवाल, बतायेंगे बिहार का इतिहास

क्या है ई-वे बिल

ई-वे-बिल (इलेक्ट्रॉनिक बिल) का मतलब किसी माल के परिवहन से है. जब माल एक से दूसरे स्थान भेजा जाता है तो ऑनलाइन दस्तावेज तैयार किया जाता है. जिसमें वक्रेता-क्रेता के अलावा ट्रांसपोर्टर व संबंधित माल की जानकारी उपलब्ध होती है.

दो दिनों में वाणिज्य कर विभाग ने माल लदे 35 वाहनों को किया जब्त

इधर, गया से मिली जानकारी के अनुसार वाणिज्य कर विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष धर-पकड़ अभियान में दो दिनों में मगध प्रमंडल के विभिन्न मार्गों पर माल लदे 35 वाहनों को जब्त किया गया है. यह जानकारी मगध प्रमंडल के राज्य कर अपर आयुक्त केके सिन्हा (प्रशासन) ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य कर आयुक्त-सह- सचिव डॉ प्रतिमा के आदेशानुसार बिहार के विभिन्न मेन रूटों पर 14 अक्तूबर को रात से लेकर 15 अक्तूबर को सुबह नौ बजे तक मोबाइल चेंकिग का कार्य किया गया. इसके तहत प्रमंडल के सात रूटों पर आईबी व अंचल के पदाधिकारियों की टीमों की तैनाती की गयी थी.

इन जगहों पर हुई कार्रवाई

डोभी, रजौली व कर्मनाशा चेक पोस्ट क्षेत्र के साथ-साथ आमस टॉल प्लॉजा, सासाराम जीटी रोड, पटना-जहानाबाद रोड व कंडी नवादा का क्षेत्र शामिल है. इन टीमों द्वारा कुल 35 वाहन जब्त किये गये, जिस पर मुख्य रूप से आरयन एंड स्टील, सीमेंट, मेडिसिन, किराना का सामान, प्लास्टिक के सामान, मूंगफली, तंबाकू व अन्य लदे हैं. जब्त मालों की कीमत करोड़ों रुपये के होने की बतायी गयी है जो बिना वैध कागजात के ले जाया जा रहा था. जब्त मालों पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें