सुशांत सिंह राजपूत नहीं रहे, अपने पीछे छोड़ गये बड़ा सवाल, हर कोई जानना चाहता है कैसे हुई मौत

महेंद्र सिंह धौनी के किरदार को बड़े पर्दे पर जीवंत करने वाले बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत की खबर सुनते ही बिहार के लोग काफी दुखी हैं. सुशांत सिंह राजपूत अब नहीं रहे, लेकिन अपने पीछे उन्होंने अपनी मौत के कारण को लेकर जो बड़ा सवाल छोड़ा, उसका जवाब हर कोई तलाश रहा है.

By Samir Kumar | June 14, 2020 6:59 PM

पटना : महेंद्र सिंह धौनी के किरदार को बड़े पर्दे पर जीवंत करने वाले बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत की खबर सुनते ही बिहार के लोग काफी दुखी हैं. सुशांत सिंह राजपूत अब नहीं रहे, लेकिन अपने पीछे उन्होंने अपनी मौत के कारण को लेकर जो बड़ा सवाल छोड़ा, उसका जवाब हर कोई तलाश रहा है.

मूल रूप से बिहार के पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी स्थित मलडिहा गांव के रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत का जन्म पटना के राजीव नगर रोड नंबर छह स्थित निजी आवास पर हुआ. उनके पिता केके सिंह सरकारी अधिकारी थे. वे बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में काफी उच्च पद पर रहे. सुशांत सिंह राजपूत की चार बहनों में से एक मीतू सिंह राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी रही हैं. जबकि, दूसरी के पति हरियाणा में आइजी के पद पर हैं. दो अन्य बहनें भी दिल्ली में ही रहती हैं. सुशांत की शुरुआती पढ़ाई पटना स्थित सेंट कैरेंस हाई स्कूल से हुई. आगे की पढ़ाई के लिए वे दिल्ली चले गये थे.

वर्तमान में पटना स्थित आवास पर सिर्फ उनके पिताजी रहा करते हैं. सुशांत सिंह की मां का निधन तब हो गया, जब वे नौवीं कक्षा में पढ़ रहे थे. छातापुर के विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू सुशांत के चचेरे भाई हैं. उनकी भाभी नूतन सिंह भी बिहार विधान परिषद की सदस्य हैं.

सुशांत की मौत पर चचेरे भाई ने दी ये प्रतिक्रिया

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर उनके चचेरे भाई और विधायक नीरज कुमार बबलू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्‍होंने इस घटना के बारे में कभी सपने में भी नहीं सोचा था. उन्‍होंने बताया कि सुशांत के शव को मुंबई से पटना लाने की तैयारी की जा रही है.

केंद्रीय मंत्री ट्वीट कर जताया दुख

सुशांत सिंह की मृत्‍यु पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी दुख जताया है. उन्‍होंने ट्वीट कर लिखा है कि बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह नहीं रहे, यह जानने के बाद से वह स्‍तब्‍ध हैं. वह मेरे शहर पटना से थे. पिछले साल शपथ ग्रहण समारोह के दौरान, उसने राष्‍ट्रपति भवन में हुई मुलाकात मुझे आज भी याद है. मुलाकात के दौरान, उन्‍होंने मुझे बताया था कि उनका परिवार पटना के राजीव नगर में रहता है. उसे बहुत आगे जाना था. लेकिन, वह बहुत पहले चला गया.

Also Read: जानिए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का पटना कनेक्शन, स्कूल के शिक्षकों ने कही ये बात
पढ़ाई में अव्वल रहे थे सुशांत, फिल्मों में कैरियर की चाहत ने पहुंचा दिया मुंबई

सुशांत सिंह पढ़ाई में काफी अव्वल थे. इस वजह से वे कई परीक्षाओं में बैठे और सफल हुए. लेकिन, फिल्मों में कैरियर बनाने की चाहत ने उनको मुंबई पहुंचा दिया. सुशांत मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर के छात्र रहे हैं. उन्होंने वर्ष 2006 के काॅमनवेल्थ खेलों में भी परफाॅर्म किया था. छोटे पर्दे पर पवित्र रिश्ता धारावाहिक से उनकी पहचान बनी.

Also Read: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह के निधन से खगड़िया स्थित ननिहाल, पूर्णिया स्थित पैतृक गांव समेत कोसी-पूर्व बिहार में शोक की लहर
सुशांत सिंह राजपूत के मौत की सीबीआई जांच हो : पप्पू यादव

जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव देर शाम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे. वे सुशांत के पिता केके सिंह के राजीव नगर, रोड नंबर छह स्थित निजी आवास पर पहुंचे. सुशांत की मौत पर दुःख प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि सुशांत बिहार के गौरव थे. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से कम समय में बड़ी उपलब्धियां हासिल की. वे आत्महत्या नहीं कर सकते है. सरकार उनके मौत की सीबीआई जांच करे. उन्होंने कहा कि बिहार के बेटे, कोसी के सपूत चर्चित फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर सुन मर्माहत हूं. असीम संभावनाओं का असमय अंत अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार जनों के साथ है.

Next Article

Exit mobile version