सुशील मोदी का लालू पर तंज, कहा- 15 साल मौका मिला तो पशुओं का चारा भी खा गये

‘बिहार जन संवाद’ को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि गरीबों-श्रमिकों के लिए आंसू बहाने वाले लोगों को जब 15 साल मौका मिला तो गरीबों के पशुओं का चारा भी खा गये. रेलवे में नौकरी दिलवाने के एवज में गरीब की जमीन लिखवा लिया. बीपीएल कार्डधारी ललन चौधरी से मकान गिफ्ट करवा लिया. बिहार के श्रमिक गरीब जरूर है, परंतु भीख नहीं मांगता हैं. चोर-अपराधी नहीं है, खून-पसीना बहाकर पैसा कमाता है. लेकिन, 15 साल वाले ने बिना मेहनत किये अरबपति बन गये. बीएमडब्ल्यू गाड़ी में चलते हैं, चार्टर प्लेन में हवा में जन्मदिन मनाते हैं.

By Samir Kumar | June 7, 2020 7:21 PM

पटना : ‘बिहार जन संवाद’ को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि गरीबों-श्रमिकों के लिए आंसू बहाने वाले लोगों को जब 15 साल मौका मिला तो गरीबों के पशुओं का चारा भी खा गये. रेलवे में नौकरी दिलवाने के एवज में गरीब की जमीन लिखवा लिया. बीपीएल कार्डधारी ललन चौधरी से मकान गिफ्ट करवा लिया. बिहार के श्रमिक गरीब जरूर है, परंतु भीख नहीं मांगता हैं. चोर-अपराधी नहीं है, खून-पसीना बहाकर पैसा कमाता है. लेकिन, 15 साल वाले ने बिना मेहनत किये अरबपति बन गये. बीएमडब्ल्यू गाड़ी में चलते हैं, चार्टर प्लेन में हवा में जन्मदिन मनाते हैं.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि विपक्ष कह रहा है कि उसका सिद्धांत लालूवाद है, वहीं एनडीए का सिद्धांत विकासवाद है. लालूवाद प्रतीक है अपहरण, पलायन, नरसंहार, अंधेरा, चरवाहा विद्यालय, अराजकता, घोटाला और भ्रष्टाचार का. दरअसल, यह लड़ाई लालूवाद बनाम विकासवाद की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हुए सुशील मोदी ने कहा कि इन्होंने समय रहते लाॅकडाउन घोषित कर भारत के लाखों लोगों की जान बचा ली अन्यथा अमेरिका, स्पेन, यूके, इटली के समान लाखों लोग मर जाते. विपक्ष रूदाली कर रहा है, मगर यह नमो की सरकार ही है जिसने अगर अमेरिका सहित 50 देशों के लोगों की जान बचाने के लिए मुफ्त क्यू. क्लोरीक्वीन की करोड़ों गोली पहुंचाना जानती है तो बिहार के 8 करोड़ 76 लाख लोगों तक मुफ्त 15 किलो चावल और 3 किलो अरहर की दाल पहुंचाना भी जानती है जिसकी कीमत 6024 करोड़ है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार ने गरीबों को 20,323 करोड़ की मदद की है. हर गरीब के खाते में 4-4 हजार रुपये भेज दिया गया है. विपक्ष 300 ट्रेन और 3 हजार बसों के इंतजाम का नाटक कर रहा था, मगर नरेंद्र मोदी की सरकार ने 1500 से ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलवा कर 21 लाख मजदूरों को मुफ्त में उनके घर भेजवा दिया. अंत में सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना भागेगा, विकास जीतेगा. वर्चुअल रैली के डर से विपक्ष थाली बजा रहा है, जब रीयल कंपैन चालू होगा तो गाल बजाने लगेगा.

Next Article

Exit mobile version