बिहार में वज्रपात से 21 लोगों की मौत, राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने जताया शोक, परिजनों को चार-चार लाख मुआवजे का दिया निर्देश

पटना : बिहार के पांच जिलों में शनिवार को ठनका गिरने से 21 लोगों की मौत हुई है और चार लोग घायल भी हुए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया है कि ठनका गिरने से बक्सर एक, भोजपुर नौ, सारण पांच , पटना दो, कैमूर तीन और गया में एक व्यक्ति की मौत हुई है. विभाग के मुताबिक इसकी पुष्टि संबंधित जिलों से कर ली गयी है. पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

By Samir Kumar | July 4, 2020 9:32 PM

पटना : बिहार के पांच जिलों में शनिवार को ठनका गिरने से 21 लोगों की मौत हुई है और चार लोग घायल भी हुए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया है कि ठनका गिरने से बक्सर एक, भोजपुर नौ, सारण पांच , पटना दो, कैमूर तीन और गया में एक व्यक्ति की मौत हुई है. विभाग के मुताबिक इसकी पुष्टि संबंधित जिलों से कर ली गयी है. पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

राज्यपाल ने ठनका से राज्य के लोगों की हुई मौत पर जताई शोक संवेदना

राज्यपाल फागू चौहान ने शनिवार को राज्य के विभिन्न जिलों में वज्रपात से हुई लोगों की मृत्यु पर अपनी गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि ठनका की प्राकृतिक आपदा के कारण राज्य के विभिन्न जिलों में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. राज्यपाल ने राज्य के लोगों से अपील की है कि बरसाती मौसम में मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी पर ध्यान दें. साथ ही आपदा-प्रबंधन विभाग द्वारा बताये गये वज्रपात से बचाव के तौर-तरीकों का भी पालन करें. तथा उनके पारिवारिक सदस्यों को धैर्यधारण की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. राज्यपाल ने ठनका की वजह से मृत आत्माओं की चिरशांति तथा उनके पारिवारिक सदस्यों को धैर्यधारण की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

सीएम नीतीश ने जताया शोक, परिजनों को चार लाख का अनुग्रह अनुदान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से राज्य के पांच जिलों में कई लोगों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

वज्रपात से हो रही मौत पर स्वास्थ्य मंत्री ने जताया दुख

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वज्रपात से हो रही लगातार मौत पर दुख जताया है. मंगल पांडेय ने कहा कि आसमानी कहर के कारण पिछले कई दिनों से लगातार भारी संख्या में लोग काल के गाल में समा गये हैं. शनिवार को भी 20 से अधिक लोगों को ठनका ने लील लिया, जो काफी चिंता का विषय है. मृत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है. कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ है. प्रभावित परिवारों को राज्य सरकार द्वारा तत्काल हरसंभव सरकारी सुविधा प्रदान की जायेगी.

Posted by samir kumar

Next Article

Exit mobile version