बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों में फसलों की स्थिति पर विशेष ध्यान रखें : कृषि मंत्री

Bihar Weather Alert Flood News पटना : बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा की. कृषि मंत्री ने विभाग को 15 दिनों के अंदर बीटीएम, एटीएम, लेखापाल के रिक्त पदों पर नियोजित करने का दिया निदेश दिया. सभी जिलों के जिला कृषि पदाधिकारी परियोजना निदेशक, आत्मा को कहा गया कि जिला में बीज, उर्वरक एवं कीटनाशी की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें. जरूरत पड़ने पर किसानों को कोई कठिनाई न हो. इसके साथ ही, बाढ़ प्रभावित जिलों में फसलों की स्थिति पर विशेष ध्यान रखें.

By Samir Kumar | July 15, 2020 9:53 PM

Bihar Weather Alert Flood News पटना : बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा की. कृषि मंत्री ने विभाग को 15 दिनों के अंदर बीटीएम, एटीएम, लेखापाल के रिक्त पदों पर नियोजित करने का दिया निदेश दिया. सभी जिलों के जिला कृषि पदाधिकारी परियोजना निदेशक, आत्मा को कहा गया कि जिला में बीज, उर्वरक एवं कीटनाशी की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें. जरूरत पड़ने पर किसानों को कोई कठिनाई न हो. इसके साथ ही, बाढ़ प्रभावित जिलों में फसलों की स्थिति पर विशेष ध्यान रखें.

कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि का लाभ देने के लिए अलग से सर्वेक्षण करा लें. साथ ही, उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हर खेत को पानी योजना के सर्वेक्षण कार्य को निर्धारित समय-सारणी के अनुसार पूरी करने का भी निदेश दिया. सभी परियोजना निदेशक, आत्मा को निदेश दिया कि किसान पुरस्कार एवं किसान सलाहकार समिति का गठन 15 दिनों के अंदर करने को कहा गया. अपने जिला में रिक्त प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, लेखापाल, आशुलिपिक-सह-लिपिक पदों पर इनके नियोजन 15 दिनों के अंदर कराना सुनिश्चित करें.

प्रेम कुमार ने स्ट्रेटेजिक रिसर्च एक्सटेंशन प्लान (एसआरईपी) का निर्माण तीन सप्ताह के अंदर कराने का निदेश दिया गया. उन्होंने सभी परियोजना निदेशक, आत्मा को निदेशित किया गया कि कृषक हितकारी समूह, महिलाओं के लिए खाद्य सुरक्षा समूह, कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों के साथ प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक अपने अधिनस्थ समूहों को क्रमशः 22, 23 एवं 24 जुलाई को वीडियो काफ्रेंसिंग बामेती ऐप के माध्यम से कराने का निर्देश दिया.

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version