24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कोहरे की मार, राजधानी समेत दर्जनों ट्रेनें 14 घंटे तक लेट, आधा दर्जन फ्लाइट भी रद्द

बिहार में कोहरे की मार से ट्रेनों की रफ्तार थम गयी है. कोहरे की वजह से दर्जनों ट्रेनें लेट से चल रही हैं. राजधानी एक्सप्रेस भी 14 घंटे तक लेट है. वहीं आधा दर्जन फ्लाइट भी रद्द की गयी. कोहरे की वजह से जानिए किन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है.

Bihar Train News: बिहार का मौसम फिर एकबार बदला है. कई जगहाें पर घना कोहरा छाने लगा है. कोहरे की मार ट्रेन और विमान सेवा पर भी देखने को मिल रहा है. कोहरे की वजह से दर्जनों ट्रेनें लेट हुई हैं. तेजस राजधानी करीब 14 घंटे तक लेट रही. वहीं धुंध और खराब मौसम व ऑपरेशनल वजहों से पटना आने और यहां से वापस जाने वाली तीन जोड़ी फ्लाइटें सोमवार को रद्द रहीं. महाबोधि एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें लेट से खुली हैं.

कोहरे की मार से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

घने कोहरे की वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. आलम यह है कि तेजस राजधानी एक्सप्रेस भी घने कोहरे की वजह से कई-कई घंटे की देरी से चल रही है. गुरुवार को दिल्ली से पटना आने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस सवा 14 घंटे देरी से पटना पहुंची, जिसका असर अप में भी पड़ा. ट्रेन लेट होने की वजह से रात के बदले अगले दिन शुक्रवार को 10 घंटे 50 मिनट की देरी से पटना जंक्शन से दिल्ली के लिए रवाना होगी. अपने तय समय पर ट्रेन नहीं खुलने की वजह से ट्रेनों के इंतजार में लोगों का हाल बेहाल था. इसी तरह संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 13 घंटे, मगध एक्सप्रेस 11 घंटे 50 मिनट, हटिया एक्सप्रेस 8 घंटे 45 मिनट, श्रमजीवी एक्सप्रेस ढाई घंटे, विक्रमशिला एक्सप्रेस 15 घंटे 15 मिनट, ब्रह्मपुत्रा मेल साढ़े 7 घंटे और इंदौर पटना एक्सप्रेस चार घंटे देरी से पटना जंक्शन पहुंची.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर होगा शुरू, घने कोहरे से अब बढ़ेगी ठंड, जानिए कब से बदलेगा मौसम..
राजधानी एक्सप्रेस भी लेट से चली

गया से दिल्ली जानेवाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन गया रेलवे स्टेशन से गुरुवार को तीन घंटे लेट खुली. इस दौरान रेलयात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि कुहासे के कारण प्रदेशों में जानेवाली कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. बताया जाता है कि दून एक्सप्रेस ट्रेन, कालका एक्सप्रेस ट्रेन सहित राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन लेट से चलीं.

पटना की तीन जोड़ी फ्लाइटें रद्द

इधर, धुंध और खराब मौसम व ऑपरेशनल वजहों से पटना आने और यहां से वापस जाने वाली तीन जोड़ी फ्लाइटें सोमवार को रद्द रहीं. इनमें रात 8:10 बजे बेंगलुरु से पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ6452, दिल्ली से दोपहर 12 बजे पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ2074 और दिल्ली से सुबह 10:55 बजे पटना आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी8729 शामिल रही. इसके साथ साथ नौ विमान देर से आये गये. इनमें चार विमान की देरी एक घंटे से अधिक की रही.

फ्लाइट सेवा प्रभावित, हंगामा..

शाम 6:20 बजे दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ2185 एक घंटा 28 मिनट देरी से शाम 7:48 बजे लैंड हुई और लगभग इतनी ही देरी से वह दिल्ली लौटी. मुंबई से दोपहर 1:55 बजे पटना आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआइ732 एक घंटा सात मिनट की देरी से आयी और उतनी ही देरी से मुंबई लौटी. इसी तरह दिल्ली से दोपहर 3:25 बजे आने वाली फ्लाइट दो घंटा 35 मिनट की देरी से शाम छह बजे आयी और उतनी ही देरी से गयी. इसके देरी के कारण यात्रियों को परेशानी हुई और उन्होंने ग्राउंड स्टाफ पर अपना आक्रोश भी जताया. इसके अलावा पांच जोड़ी फ्लाइटें एक घंटा से कम देर से आयीं व गयीं.

मुजफ्फरपुर आने वाली प्रमुख ट्रेनें लेट

उत्तर भारत में ठंड व कोहरा दर्जनों ट्रेनें 10 से 20 घंटा के विलंब से चल रही हैं. गुरुवार को उत्तर भारत से मुजफ्फरपुर आने वाली गोंदिया बरौनी, क्लोन, वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, सप्तक्रांति, स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट सहित 10 प्रमुख ट्रेनें विलंब से पहुंची. 12 घंटे विलंब से 15232 गोदिंया एक्सप्रेस पहुंची. वही 02563 क्लोन एक्सप्रेस बरौनी से 14 घंटा 20 मिनट विलंब से खुली.

 ये ट्रेनें भी रहीं लेट :

  • 15232 गोदिंया बरौनी एक्सप्रेस: 12 घंटे लेट

  • 12554 वैशाली एक्सप्रेस : 11.01 घंटा लेट

  • 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस : 11.37 घंटा लेट

  • 12566 बिहार सपंर्कक्रांति : 14.56 घंटा लेट

  • 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस : 02.31 घंटा लेट

  • 13020 बाघ एक्सप्रेस : 01.15 घंटा लेट

  • 02563 क्लोन एक्सप्रेस : 13.34 घंटा लेट

  • 02564 क्लोन एक्सप्रेस : 14.26 घंटा लेट

  • 02569 क्लोन एक्सप्रेस : 05.35 घंटा लेट

  • 02570 क्लोन एक्सप्रेस : 20.03 घंटा लेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें