27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Panchayat Election 2021: हिसंक झड़क के बीच चौथे चरण का चुनाव संपन्न

Bihar Panchayat Election 2021: हल्की हिंसक झड़प के बीच बिहार में पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग बुधवार को संपन्न हो गई. प्रदेश के 36 जिलों के 53 ब्लॉक में 58.65% मतदान हुआ.

पटना. बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण (fourth phase) के लिए वोटिंग (Voting) बुधवार को संपन्न हो गई. प्रदेश के 36 जिलों के 53 ब्लॉक में 58.65% मतदान हुआ. इसमें सबसे ज्यादा बांका में 84.85% वोटिंग हुई और सबसे कम भोजपुर में वोटिंग हुआ. चुनाव में 63.05% महिला और 54.26% पुरुष ने वोट किया. इधर, चौथे चरण के चुनाव के दौरान कई जिलों में हल्की झ़ड़प की भी सूचना आ रही है.

महिला प्रत्याशी की स्कार्पियो गाड़ी फूंकी

रोहतास में शिवपुर के मुखिया प्रत्याशी श्वेता सिंह और उनके समर्थकों पर हमला हुआ है. मुखिया प्रत्याशी की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया गया है. हमला का आरोप दूसरे पक्ष पर लगा है. इधर, बक्सर मतदान के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव की सूचना आ रही है. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस पर लाठियां भांजने का आरोप लगाया है.

दो पक्षों के बीच हमला, 5 जख्मी

सहरसा और वैशाली में खूनी हिसंक झड़प की सूचना है. पुलिस का कहना है कि सहरसा जिला के कटैया प्रखंड के ओकाही पंचायत के दुम्मा मध्य विद्यालय बूथ संख्या 27 और 28 में 2 प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच विवाद हो गया. मामला इतना आगे बढ़ गया कि दोनों पक्षों में पथराव भी शुरू हो गया. पथराव में 5 लोग जख्मी हो गए हैं. मामले की सूचना मिलने पर भारी संख्या में वहां पर पुलिस बल उतारा गया. तब जाकर स्थिति नियंत्रण में हुआ. मुखिया प्रत्याशी अरुण यादव की माने तो मुखिया प्रत्यासी रणधीर यादव के समर्थकों ने पहले बूथ पर चढ़ाव करने का प्रयास किया. इसका विरोध किया गया तो रणधीर यादव के समर्थकों द्वारा पथराव किया जाने लगा. जिसमें 4 से 5 मतदाता जख्मी हो गए हैं. सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि 2 प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें