24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निकाय चुनाव: पहले चरण के मतदान को लेकर आज शाम 5 बजे 156 निकायों में थम जायेगा चुनाव प्रचार का शोर

बिहार निकाय चुनाव के पहले चरण में होनेवाले मतदान का चुनाव प्रचार का शोर शुक्रवार को शाम पांच बजे थम जायेगा. बता दें कि पहले चरण में राज्य की 156 नगरपालिकाओं में मतदान 18 दिसंबर को होगा.

पटना: राज्य में नगरपालिका आम चुनाव के पहले चरण में होनेवाले मतदान का चुनाव प्रचार का शोर शुक्रवार को शाम पांच बजे थम जायेगा. पहले चरण में राज्य की 156 नगरपालिकाओं में मतदान 18 दिसंबर को होगा.

पहले चरण में 68 नगर परिषदों और 88 नगर पंचायतों में मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में ही 224 नगरपालिकाओं में से 69.6 प्रतिशत नगरपालिकाओं का चुनाव करा लिया जायेगा. पहले चरण में 68 नगर परिषदों और 88 नगर पंचायतों में मतदान रविवार को होगा. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक कराया जायेगा. इधर पहले चरण के मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है.

18 और 28 दिसंबर को सवैतनिक सार्वजनिक अवकाश रहेगा

सामान्य प्रशासन विभाग ने सूबे के शहरी निकायों में होने वाले चुनाव यानी मतदान की तिथि 18 और 28 दिसंबर को सवैतनिक सार्वजनिक अवकाश घोेषित कर दिया है. 37 जिलों के 156 शहरी निकायों में 18 दिसंबर को मतदान होना है. वहीं, 23 जिलों के 68 शहरी निकायों में 28 दिसंबर को मतदान निर्धारित है. जिस दिन जिन शहरी निकायों में मतदान होगा वहीं के सरकारी कर्मी उस दिन अवकाश में रहेंगे.

प्रत्याशियों ने दिया खर्च का ब्योरा 

पटना नगर निगम चुनाव में पार्षद, डिप्टी मेयर व मेयर पद के लिए खड़े होनेवाले प्रत्याशी को प्रचार सहित अन्य मदों में होनेवाले खर्च का ब्योरा देना है. मेयर पद के लिए 32 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. अभी तक दो मेयर प्रत्याशी ने चुनाव से संबंधित खर्च का ब्योरा दिया है. इसमें मेयर प्रत्याशी सरिता नोपानी एक लाख दो हजार 653 रुपये खर्च कर चुके हैं. जबकि दूसरे मेयर प्रत्याशी महजबीं मात्र सात हजार 299 रुपये खर्च किया है.

पटना में डिप्टी मेयर पद के लिए 16 प्रत्याशी

चुनाव के लिए बनाये गये लेखा व व्यय कोषांग में खर्च का ब्योरा जमा किया गया है. जानकारों के अनुसार मेयर प्रत्याशी विनीता कुमार ने अपने खर्च का ब्योरा जमा करने पहुंची. लेकिन खर्च के कागजातों पर हस्ताक्षर नहीं होने से उसे स्वीकार नहीं किया गया. वहीं निवर्तमान मेयर व मेयर प्रत्याशी सीता साहू के चुनाव एजेंट खर्च का ब्योरा लिखने के तरीके के बारे में जानकारी लेने पहुंचे थे. चुनाव मैदान में डिप्टी मेयर पद के लिए 16 प्रत्याशी हैं. प्रत्याशियों के द्वारा खर्च का ब्योरा नहीं दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें