Bihar Election 2025: गोपालगंज में गरजेंगे अमित शाह और तेजस्वी, जानें कहां होंगी पीएम मोदी और राहुल गांधी की सभाएं
Bihar Election 2025: छठ पर्व के समापन के बाद बिहार में चुनावी माहौल गरमा गया है. पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राहुल गांधी बिहार के विभिन्न हिस्सों में ताबड़तोड़ चुनावी सभा कर रहे हैं. इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, प्रशांत किशोर और कई प्रदेश के मुख्यमंत्री भी चुनावी सभा कर रहे हैं.
Table of Contents
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा का चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है. पहले चरण के चुनाव में सिर्फ सात दिन हैं, इसीलिए बिहार में देशभर के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ चुनावी सभा कर रहे हैं. आज गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी तक, राष्ट्रीय स्तर के कई दिग्गज नेता चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं प्रियंका गांधी की सभा तीन नवंबर को लखीसराय और रोसड़ा, छह नवंबर को गोविंदगंज और चनपटिया, आठ नवंबर को कदवा और कस्बा में होगी. मल्लिकार्जुन खरगे भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी सभा को संबोधित करने आज 30 अक्टूबर को शेखपुरा पहुंचेंगे, जहां पर वह सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को नगरनौसा आएंगे.
Bihar Election 2025: आज हवाई अड्डा के मैदान में पीएम मोदी की चुनावी सभा
30 अक्टूबर 2025 दिन गुरुवार यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारण जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डे के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की मुकम्मल तैयारी की है. जिला, राज्य और केंद्र स्तर से सुरक्षा के अलग-अलग इंतजाम किये गये हैं. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री की सभा में आम लोगों को बैठने के लिए 20 से 25000 कुर्सी लगाये गए हैं. प्रधानमंत्री 30 नवंबर यानी आज गुरुवार को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर वायुसेना के विशेष विमान से छपरा हवाई अड्डे पर पहुचेंगे. 12 बजकर 45 मिनट पर जनता को संबोधित करेंगे. उसके बाद 01 बजकर 30 मिनट पर कार्यक्रम स्थल से वापस हेलीपेड के लिए रवाना हो जाएंगे.
आज बिहार में कई जनसभाएं करेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 अक्टूबर 2025 दिन गुरुवार को बिहार में कई जनसभाएं करेंगे. आज सबसे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुजरात के एकता नगर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह को लेकर सुबह 10 बजे होटल मौर्या में पीसी करेंगे. इसके बाद अमित शाह का कार्यक्रम लखीसराय में होगा. अमित शाह की तीसरी जनसभा मुंगेर के तारापुर विधानसभा स्थित रमानंद परसीराम +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय असरगंज में दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर होगी. अमित शाह चौथी जनसभा को संबोधित नालंदा के हिलसा में दोपहर 2 बजे करेंगे. इसके बाद पांचवीं जनसभा पटना के पालीगंज स्थित बस स्टैंड मैदान में दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर करेंगे.
अमित शाह एक नवंबर को गोपालगंज और हाजीपुर में करेंगे सभाएं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक नवंबर दिन शनिवार को गोपालगंज पहुंच रहे हैं, जहां वे एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में सभा करेंगे. वहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी एक नवंबर को गोपालगंज पहुंच रहे हैं, जहां वे महागठबंधन उम्मीदवारों के समर्थन में सभा करेंगे. भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि अमित शाह का आगमन सुबह 11 बजे शहर के मिंज स्टेडियम में होगा. इसके बाद अमित शाह वैशाली विधानसभा क्षेत्र के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय चकगुलामुद्दीन परिसर में जदयू उम्मीदवार सिद्धार्थ पटेल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
शेखपुरा में आज सीएम करेंगे चुनावी सभा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी सभा को संबोधित करने 30 अक्टूबर को शेखपुरा पहुंचेंगे, जहां वह घाटकोसुम्भा प्रखंड मुख्यालय के समीप तीन बजे सभा को संबोधित करेंगे. इस सम्बन्ध में जदयू जिला अध्यक्ष सह एनडीए के विधानसभा उम्मीदवार रंधीर कुमार सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री की चुनावी सभा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने की अपील की गयी है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीएम आरिफ –अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने घाटकोसुम्भा स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का चुनावी सभा आज
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को नगरनौसा आएंगे, जहां पर वे एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे. इस बात की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी धीरेंद्र रंजन ने दी.
शेखपुरा में राहुल गांधी करेंगे चुनावी सभा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 30 अक्टूबर को नालंदा के बाद शेखपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने जाएंगे. राहुल गांधी नालंदा जिले के नूसराय के चंदासी में सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम में विशाल जनसभा सभा को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार चंद्रवंशी और कार्यकारी जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि शेखपुरा के सदर प्रखंड के कारे गांव स्थित पेंटरी कम्पनी के समीप मैदान में राहुल गांधी की सभा दो बजे आयोजित होगी. इसमें राहुल गांधी के साथ कई दिग्गज भी इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे. यहां पर बरबीघा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी त्रिशूलधारी सिंह हैं, जबकि, शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से राजद के उम्मीदवार निवर्तमान विधायक विजय सम्राट हैं, जिसके पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
आज चुनावी सभा को संबोधित करेंगे सम्राट चौधरी
बिहार में सभी राजनीतिक दलों के नेता लगातार चुनावी सभा कर रहे हैं. सहरसा विधानसभा क्षेत्र के समदा बाजार में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी गुरुवार को एनडीए प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, जिसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है.
तेजस्वी यादव आज मधेपुरा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में करेंगे चुनावी सभा
तेजस्वी यादव 30 अक्टूबर दिन गुरुवार यानी आज मधेपुरा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा करेंगे. तेजस्वी यादव ने आज बिहारीगंज और आलमनगर विधानसभा में सभा कर महागठबंधन के पक्ष में वोट मांगेंगे. इसके बाद दरभंगा जाएंगे, जहां पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद तेजस्वी यादव का सभा मुजफ्फरपुर में होगा. फिर तेजस्वी यादव पटना वापस लौट जाएंगे.
तेजस्वी यादव एक नवंबर को गोपालगंज में करेंगे सभाएं
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक नवंबर को गोपालगंज पहुंच रहे हैं, जहां वे महागठबंधन उम्मीदवारों के समर्थन में सभा करेंगे. राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो ने बताया कि तेजस्वी यादव तीन चुनावी सभाएं करेंगे. मांझा, महम्मदपुर और बड़कागांव में. यहां वे महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे. तेजस्वी यादव के आगमन की सूचना से जिले का सियासी माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया है.
Also Read: Bihar Election 2025: अपने बन रहे जीत के दुश्मन, बिहार की 35 से अधिक सीटों पर बागी बिगाड़ रहे समीकरण
Also Read: आज बिहार दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, मुजफ्फरपुर और छपरा में भरेंगे हुंकार
