बिहार चुनाव: कोरोना के बावजूद रैलियों में उमड़ रही भारी भीड़, चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को दिया ये निर्देश

बिहार चुनाव 2020: कोरोना काल में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव में इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है. बिहार में स्टार प्रचारकों की रैलियों में भीड़ काफी भीड़ देखने को मिल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2020 7:51 PM

बिहार चुनाव 2020: कोरोना काल में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव में इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है. बिहार में स्टार प्रचारकों की रैलियों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. राजद नेता तेजस्वी यादव की रैलियों में खूब भीड़ जुट रही है. राजनीतिक दलों की रैलियों में उमड़ रही भारी भीड़ पर चुनाव आयोग चिंता जाहिर की है. चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से चुनाव प्रचार में कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा है.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कोरोना को लेकर अपनी चिंता ज़ाहिर की थी. पीएम ने कहा था कि लॉकडाउन हटा है कोरोना का ख़तरा नहीं. दो गज की दूरी और मास्क का ख़याल अब भी रखना है. लेकिन ये सारी बातें बिहार की चुनावी रैलियों से गायब ही है. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि थोड़ी सी लापरवाही हमारी खुशियों को कम कर सकती है, इसलिए हमें नियमों का पावन करना है.

Also Read: Bihar Chunav 2020: बिहार चुनाव में पाकिस्तान के बाद अब सर्जिकल स्ट्राइक की एंट्री, CM योगी ने पाक पीएम को लेकर कही ये बात

बिहार विधासनभा चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को वोटिंग होगी. इसको देखते हुए सुरक्षा सामग्रियों को करीब-करीब सभी बूथों तक पहुंचा दिया गया है. राज्य की 38 जिलों के लिए 6.56 करोड़ से ज्यादा हैंड ग्लव्स भी भेजे जा रहे हैं. बता दें कि इस बार कोरोना काल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में करीब 625 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version