Bihar Assembly Election 2020 : यशवंत सिन्हा बोले- आयोग तय करें, कैसे और कब होगा चुनाव, मेरी समझ में नहीं आता वर्चुअल रैली

Bihar Assembly Election 2020 पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने शनिवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे के गठन के संकेत दिये. राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत में यशवंत सिन्हा ने जल्द ही नयी पार्टी के गठन करने की बात कही. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने चुनाव आयोग से अपील किया है कि यह उन्हें तय करना होगा कि बिहार में चुनाव कम और कैसे होगा. उन्होंने कहा कि वर्चुअल रैली मेरी समझ में नहीं आता है.

By Samir Kumar | June 27, 2020 6:47 PM

Bihar Assembly Election 2020 पटना : पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने शनिवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे के गठन के संकेत दिये. राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत में यशवंत सिन्हा ने जल्द ही नयी पार्टी के गठन करने की बात कही. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने चुनाव आयोग से अपील किया है कि यह उन्हें तय करना होगा कि बिहार में चुनाव कम और कैसे होगा. उन्होंने कहा कि वर्चुअल रैली मेरी समझ में नहीं आता है.

प्रेसवार्ता के दौरान यशवंत सिन्हा के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, नागमणि, राज्य सरकार में मंत्री रहे नरेंद्र सिंह, पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार भी मौजूद थे. यशवंत सिन्हा ने कहा कि हम सभी बिहार के बदलाव के लिये चुनाव मैदान में पूरी मजबूती से उतरेंगे. आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार के रहते हुए बिहार का विकास संभव नहीं है. इस सरकार को हटाना बेहतर बिहार, बदलो बिहार अभियान का पहला कदम होगा.

यशवंत सिन्हा ने कहा कि हम पंद्रह दिनों से बिहार में हैं. इस दौरान पूछा गया कि आप थर्ड फ्रंट बना रहे हैं. तो इस बात का हम जवाब देते हैं कि यह भविष्य तय करेगा कि हम थर्ड, दूसरा या फस्ट फ्रंट है. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सिन्हा ने कहा कि हम चुनाव में उतरेंगे. लेकिन, हम चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह आप सभी को बहुत जल्द पता लग जायेगा.

वहीं, पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने आरोप लगाया कि रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि कर केंद्र बस ‘‘मुनाफाखोरी” कर रहा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र ने अर्थव्यवस्था के उत्थान के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की, जबकि दूसरी तरफ उसने उन लोगों को “लूट” लिया जो बाइकों, स्कूटरों और अन्य वाहनों से सफर करते हैं. शनिवार को जहां डीजल के दामों में लगातार 21वें दिन वृद्धि की गयी, वहीं पेट्रोल की कीमत पिछले तीन हफ्तों में 20 बार बढ़ चुकी है.

यशवंत सिन्हा ने कहा, ऐसे कई मौके आते हैं जब पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि करना अनिवार्य हो जाता है. लेकिन, मैं अपने अनुभवों के आधार पर आपको बता सकता हूं कि आज की परिस्थिति में यह और कुछ नहीं बल्कि सरासर मुनाफाखोरी है.” सिन्हा ने कहा कि यह सबको पता है कि “अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम हैं. शनिवार को, पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 25 पैसे और डीजल के दामों में 21 पैसे की वृद्धि होने के बाद तीन हफ्तों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अब तक क्रमश: 9.12 और 11.01 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version