फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती दिखेंगी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका

फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती दिखेंगी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 7:37 PM

कंप्यूटर भी चलायेंगे, कौशल प्रशिक्षण से जुड़ेंगी प्रहलाद कुमार, पटना बिहार की सभी सेविका-सहायिका कंप्यूटर और अंग्रेजी सीख पायेंगी. अंग्रेजी सिखाने की जिम्मेवारी श्रम विभाग की ओर से चलायी जा रही कौशल विकास केंद्रों को दी जायेगी. इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने श्रम संसाधन विभाग को अनुरोध पत्र भेजा है. राज्य भर में एक लाख 14 हजार आंगनबाड़ी केंद्र है. हर केंद्र में एक सेविका-सहायिका की नियुक्त की गयी है. इनका स्किल व कंप्यूटर व अंग्रेजी का ज्ञान बढ़ाने के लिए समाज कल्याण विभाग ने यह निर्णय लिया है. विभागीय सूत्र बताते हैं, कोरोना काल से पूर्व इसको लेकर सहमति बन गयी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसे पूर्ण नहीं किया जा सकता था. कुछेक जिलों में इसकी शुरुआत के बाद भी प्रशिक्षण कार्य पूरा नहीं हो पाया था. वहीं, जिन सेविका-सहायिका को मैट्रिक या इंटर तक पढ़ाई करना होगा. उन महिलाओं के लिए विभाग की ओर से योजना बन रही है. आंगनबाड़ी सेंटर पर सभी काम हो रहे ऑनलाइन आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाली योजना लाभ ऑनलाइन हर दिन डेटा इंट्री करना होता है. इसके लिए सेविका को मोबाइल दिया गया है, लेकिन हर दिन एप में होने वाले बदलाव के कारण सेविका- सहायिका को परेशानी होती है. इस कारण इनका स्किल बढ़ाने के साथ कंप्यूटर की भी जानकारी देने का निर्णय लिया गया है, ताकि सेविका-सहायिका अपने काम को ऑनलाइन बेहतर तरीके से पूरा कर सकें. अभी यह होती है परेशानी विभाग ने सभी सेविका को मोबाइल दिया है, जिसका रिचार्ज करने के लिए एकमुश्त राशि भी सेविका को मिल रहा है, लेकिन विभागीय समीक्षा में पाया गया कि अधिकांश सेविका अपना काम खुद से मोबाइल पर नहीं कर पाती है. इन्हें किसी ना किसी का सहारा लेना पड़ता है. हालात ऐसे है कि ऑनलाइन सुविधा होने के बाद भी आंगनबाड़ी केंद्रों पर रजिस्टर पर यह सभी योजनाओं का डेटा लिखकर रखती है. घर जाने के बाद उसे परिवार के किसी सदस्य से डेटा को अपलोड कराती है. इस कारण अधिकांश समय रिपोर्ट भेजने में देर होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है