खेत में पटवन कर रहे किसान की करंट लगने से मौत

patna news: दानापुर. शाहपुर थाना क्षेत्र के पतलापुर गांव के बधार में खेत में पटवन करने के दौरान गुरुवार को एक किसान की करंट लगने से मौत हो गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 3, 2025 7:28 PM

दानापुर. शाहपुर थाना क्षेत्र के पतलापुर गांव के बधार में खेत में पटवन करने के दौरान गुरुवार को एक किसान की करंट लगने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान पतलापुर निवासी बलराम पाण्डेय के 40 वर्षीय पुत्र सतीश पाण्डेय के रूप में की गयी. मृतक के पिता बलराम पाण्डेय ने बताया कि गुरुवार की सुबह घर से मक्का के खेत में पटवन करने गया था. इसी दौरान बिजली के धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से करंट लग गया. करंट लगने के बाद वह काफी देर तक खेत में पड़ा रहा दोपहर में हमलोग गये तो देखा कि सतीश को करंट लगा है. उसे उठा कर इलाज के लिए पतलापुर निजी अस्पताल में लगे गये. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक सतीश पतलापुर पंचायत में लोहिया स्वच्छ अभियान में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे. मौत की सूचना पर पत्नी प्रियंका, मां, बहन समेत दो पुत्र रोते-बिलखते रहे. पूरा माहौल गमगीन हो गया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि करंट लगाने से किसान सतीश पाण्डेय की मौत हो गयी है. शव को अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

कंकाल मिलने से मचा हड़कंप

बख्तियारपुर. थाना क्षेत्र के रानीसराय गांव के उत्तर गंगा के उसपार कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार कृषि कार्य के लिए गंगा के उस पार गये ग्रामीणों ने एक कंकाल पड़ा देखा. कानोकान यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी. इस दौरान घटनास्थल पर ग्रामीणों भीड़ जुट गयी. इस बीच ग्रामीणों की सूचना मिलते ही बख्तियारपुर पुलिस वहां पहुंची. और शव को कब्जे में किया. साथ ही पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाकर जरूरी साक्ष्ययों को जुटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है