बिहार विधान परिषद चुनाव में सीटों को लेकर राजद-कांग्रेस में खींचतान

पटना : बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन के बीच विधानपरिषद चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. गया सीट को लेकर महागठबंधन के घटक दलों में खींचतान बढ़ गयी है. जानकारी के मुताबिक राजद ने गया की दोनों सीटों यानी गया शिक्षक और गया स्नातक सीट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 5:39 PM

पटना : बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन के बीच विधानपरिषद चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. गया सीट को लेकर महागठबंधन के घटक दलों में खींचतान बढ़ गयी है. जानकारी के मुताबिक राजद ने गया की दोनों सीटों यानी गया शिक्षक और गया स्नातक सीट पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा कर दिया है. राजद नेता जगदानंद सिंह के बेटे डॉ. पुनीत कुमार सिंह को गया स्नातक सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से दिनेश प्रसाद यादव को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है.

बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं की उम्मीदवारी को लेकर महागठबंधन में शामिल कांग्रेस नाराज हो गयी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने इस मामले की जानकारी आलाकमान तक पहुंचा दी है. वहीं दूसरी ओर जदयू प्रवक्ता ने कहा है कि यह आपसी समन्वय की कमी है. जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि वहां राजद ने उम्मीदवार उतारे हैं, यानी जदयू की कोई गलती नहीं. वहीं मामले में राजद नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.