Bihar Tourist Places: न्यू ईयर पर घूमने के लिये बिहार का ये फेमस टूरिस्ट स्पॉट रहेगा बेस्ट, फैमिली-फ्रेंड्स के साथ ले सकते हैं मजा
Bihar Tourist Places: नये साल में घूमने की प्लानिंग अगर आप कर रहे हैं तो बिहार का गयाजी आपके लिये बेस्ट हो सकता है. गयाजी जिले में फैमिली और फ्रेंड्स के साथ फन करने के लिये बेहद खास जगहें हैं, जहां आप आसानी से जा सकते हैं.
Bihar Tourist Places: अब से बस कुछ ही दिनों में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया जायेगा. इस मौके पर बिहार के लोग अक्सर बाहर घूमने फिरने और पिकनिक पर जाने की प्लानिंग करते हैं. ऐसे में बिहार के ऐसे फेमस टूरिस्ट प्लेस के बारे में आपको बतायेंगे, जहां आप फैमिली और फ्रेंड्स के साथ जाकर खूब मौज-मस्ती कर सकते हैं. दरअसल, गयाजी जिले में घूमने के लिये आपके लिये खास टूरिस्ट स्पॉट हैं.
गहलौर घाटी है बेहद खास
इनमें पहला है गहलौर घाटी यह करीब 30 किलोमीटर गयाजी जिले से दूर है. यह जगह गहलौर गांव के दशरथ मांझी की प्रेम कहानी की एक मिसाल है. जिस तरह शाहजहां ने अपनी बेगम के लिए ताजमहल बनवाया था, वैसे ही मांझी अपने हाथों से 22 सालों तक उस पहाड़ की चट्टानों को काटते रहे, जहां उनकी पत्नी की मौत हुई थी. यहां दशरथ मांझी का स्मारक स्थल और द्वार भी बनाया गया है, जो लोगों को खूब आकर्षित करती है.
जेठियन घाटी में मना सकते हैं पिकनिक
गयाजी का जेठियन घाटी भी आपके लिये घूमने के लिये बेस्ट ऑप्शन है. दरअसल, जेठियन वैली को बिहार के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन का खिताब दिया गया है. जिसके बाद यह चर्चे में है. यह जगह इतना शांत और सुकून भरा है और यहां की वादियों को देख आप अपना दिल दे बैठेंगे. इसे बिहार का ‘मिनी लद्दाख’ भी कहा जाता है. जो कोई भी लोग यहां जाते हैं, वे यहां की वादियों में खो जाते हैं.
फल्गु नदी पर बने रबर डैम का नजारा करेगा आकर्षित
गयाजी में फल्गु नदी पर बना रबर डैम भी आपके लिये बेहद खास हो सकता है. बिहार सरकार की पहल से अब फल्गु नदी में सालोंभर पानी रहता है. इससे स्नान, पिंडदान और तर्पण में लोगों को सुविधा होती है. रात में यहां का नजारा और भी मनोरम हो जाता है. रंग-बिरंगी लाइटें बेहद शानदार लगतीं हैं. बड़ी संख्या में लोग यहां घूमने के लिए पहुंचते भी हैं. इसके साथ ही यहां से कुछ ही दूरी पर विष्णुपद मंदिर भी है, जहां लोग पूजा कर सकते हैं.
ये सभी जगहें भी हैं खास
इसके अलावा गयाजी जिले का ब्रह्म वन में रॉक गार्डेन, सीता कुंड और डुंगेश्वरी पर्वत भी बेहद खास है. ये सभी जिले के फेमस टूरिस्ट प्लेस हैं, जहां ठंड के दिनों में खूबसूरत वादियों का नजारा ले सकते हैं. हर साल काफी संख्या में लोग यहां घूमने-फिरने पहुंचते हैं. यहां जाने पर लोगों को कुल्लू-मनाली वाली फीलिंग आती है.
