BJP Bengal election challenge : भाजपा के लिए बंगाल कोई चुनौती नहीं! भावुक मगर कॉन्फिडेंट नितिन नवीन का दावा, कार्यकर्ता 24×7 तैयार

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने बंगाल चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए बंगाल कोई चुनौती नहीं है. उनका दावा है कि भाजपा का कार्यकर्ता चुनाव के समय नहीं, बल्कि 24×7 संगठन के लिए काम करता है.

By Keshav Suman Singh | December 15, 2025 2:37 PM

BJP Bengal election challenge : बीजेपी के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष और बिहार के युवा मंत्री नितिन नवीन ने बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा और आत्मविश्वास से भरा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा कि भाजपा के लिए बंगाल कोई चुनौती नहीं है.  नितिन नवीन का यह बयान ऐसे समय आया है, जब पार्टी पूर्वी भारत में अपनी रणनीति को धार देने में जुटी है. दिल्ली रवाना होने से पहले स्वर्गीय पिता नवीन प्रसाद सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मीडिया से बातचीत में नितिन नवीन भावुक भी दिखे और राजनीतिक रूप से बेहद आक्रामक भी. उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता चुनाव के वक्त नहीं, बल्कि सालों भर काम करता है.

अपने पिता की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण कर लिया आर्शीवाद.

बाकी दल चुनाव में सक्रिय होते हैं, भाजपा 24×7

बंगाल चुनाव पर सीधा संदेश देते हुए नितिन नवीन ने कहा, यूपी हो या असम, भाजपा ने यह साबित किया है कि जहां संगठन मजबूत होता है, वहां जीत तय होती है. भाजपा के लिए बंगाल चुनौती नहीं है. बाकी दल चुनाव के समय काम करते हैं, लेकिन भाजपा का कार्यकर्ता 24×7 मैदान में रहता है. उनका यह बयान साफ संकेत देता है कि पार्टी बंगाल को लेकर न केवल आश्वस्त है, बल्कि संगठनात्मक ताकत को ही अपनी सबसे बड़ी पूंजी मान रही है.

मोदी–शाह पर भरोसा, संगठन में आत्मविश्वास

Nitin Navin Bengal statement : नितिन नवीन ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, वह पार्टी के भरोसे का नतीजा है. उन्होंने कहा, मैंने हमेशा खुद को एक आम कार्यकर्ता माना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने मुझे इस लायक समझा, यही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है.

अपने पिता की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण करने के बाद लोगों का जताया आभार.

गरीबों की पार्टी बनी भाजपा

Nitin Navin BJP working president : उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा आज गरीबों और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की पार्टी बन चुकी है. आज कोई वर्ग ऐसा नहीं, जिसे विकास योजनाओं से नहीं जोड़ा गया हो. भाजपा की योजनाएं कस्बों और गांवों तक पहुंच चुकी हैं. 

युवा कार्यकर्ताओं के नाम संदेश

Nitin Navin : बातों के अंत में नितिन नवीन ने युवा कार्यकर्ताओं को साफ संदेश दिया. उन्‍होंने कहा, राजनीति में कोई शॉर्टकट नहीं होता. मेहनत, धैर्य और संगठन के साथ खड़े रहना ही सफलता की असली राह है. नितिन नवीन ने कार्यकर्ताओं को मेहनत से लगे रहने का संदेश देते हुए कहा कि सफलता जरूर मिलेगी.

Also Read : बिहार की अन्‍य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.