SBI फाउंडेशन ने कैंसर जांच के लिए सौंपी मोबाइल वैन, समस्तीपुर के गांव-शहरों तक पहुंचेगी सुविधा

Patna: पटना में गुरुवार को एसबीआई फाउंडेशन की ओर से आर. एस. मेमोरियल कैंसर सोसाइटी को एक आधुनिक मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वैन सौंपी गई. सवेरा कैंसर हॉस्पिटल में आयोजित SBIF कैंसर केयर प्रोजेक्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में एसबीआई फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ संजय प्रकाश ने वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. वी. पी. सिंह को वैन की चाभी सौंपी. 

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2025 9:22 PM

Patna: इस मौके पर संजय प्रकाश ने बताया कि यह मोबाइल वैन अत्याधुनिक तकनीक से लैस है. इसमें बिना रेडिएशन वाली ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग मशीन के साथ-साथ सर्वाइकल और ओरल कैंसर की जांच की सुविधा मौजूद है. उन्होंने कहा कि यह वैन समस्तीपुर जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों की जांच करेगी, ताकि कैंसर की समय रहते पहचान हो सके. 

मौजूद रहे स्वस्थ्य सचिव 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव अमिताभ सिंह ने इस पहल की सराहना की और एसबीआई फाउंडेशन को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में समय पर जांच बेहद जरूरी है. एसबीआई फाउंडेशन की यह पहल राज्य के कैंसर नियंत्रण कार्यक्रम को मजबूती देगी और दूर-दराज के लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में मददगार साबित होगी. 

समस्तीपुर को मिली सौगात 

सवेरा कैंसर अस्पताल के प्रबंध निदेशक एवं वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. वी. पी. सिंह ने कहा कि यह मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वैन समस्तीपुर जिले के लिए एक बड़ी सौगात है. इसके जरिए गांवों और शहरों में रहने वाले लोगों तक सीधे पहुंच बनाकर कैंसर की शुरुआती जांच आसान हो सकेगी, जिससे इलाज समय पर शुरू किया जा सकेगा. 

Also read: 35 केस वाले पति की ‘विरासत’, जेल के बाद पत्नी बनी लेडी डॉन! शराब तस्करी की मास्टरमाइंड सुमन देवी गिरफ्तार

ये लोग भी रहे मौजूद 

कार्यक्रम में एसबीआई फाउंडेशन के वरिष्ठ प्रबंधक राजाराम चव्हाण, सहायक प्रबंधक शुभम कुमार, आर. एस. मेमोरियल कैंसर सोसाइटी की अध्यक्ष आशा देवी, सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के चेयरमैन पद्मश्री डॉ. आर. एन. सिंह समेत कई चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.